Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. संजय राउत ने राज ठाकरे के बेटे को लेकर कह दी ऐसी बात, बढ़ सकता है सियासी संग्राम

संजय राउत ने राज ठाकरे के बेटे को लेकर कह दी ऐसी बात, बढ़ सकता है सियासी संग्राम

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। अब शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने राज ठाकरे पर उनके बेटे को लेकर निशाना साधा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: October 31, 2024 17:15 IST
संजय राउत ने साधा राज ठाकरे पर निशाना।- India TV Hindi
Image Source : PTI संजय राउत ने साधा राज ठाकरे पर निशाना।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख करीब आ रही है। मतदान में अब 20 दिन से भी कम समय बाकी रह गया है। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी तेज हो गई है। अब शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा है कि राज ठाकरे भाजपा की तारीफ सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे अमित ठाकरे की फिक्र है।

क्या बोले संजय राउत?

संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति का बेटा चुनाव लड़ रहा हो, उसकी मानसिकता समझी जा सकती है। जो व्यक्ति कभी कहता था कि भाजपा को महाराष्ट्र से भगा देना चाहिए तथा अमित शाह एवं नरेन्द्र मोदी को राज्य में घुसने नहीं देना चाहिए, वह आज भाजपा की तारीफ कर रहा है। संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे जानते हैं कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी से (अगला) मुख्यमंत्री होगा।

राज ठाकरे ने क्या कहा था?

दरअसल, राज ठाकरे ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भाजपा से होगा। राज ठाकरे ने ये भी कहा था कि चुनाव के बाद भाजपा और मनसे साथ आएगी। विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई की माहिम सीट से उम्मीदवार हैं। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने अमित ठाकरे का समर्थन करने का ऐलान किया है।

कब हैं चुनाव?

महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर की तारीख को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। आगे पढ़ें चुनाव का पूरा शेड्यूल-:

  • चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 22.10.2024 (मंगलवार)
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29.10.2024 (मंगलवार)
  • नामांकन की जांच की तारीख- 30.10.2024 (बुधवार)
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 04.11.2024 (सोमवार)
  • मतदान की तारीख- 20.11.2024 (बुधवार)
  • मतगणना की तारीख- 23.11.2024 (शनिवार)

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ेंदेवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- राहुल की 'गारंटी' विफल हुई, महाराष्ट्र में भी नहीं चलेगी

महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, महायुति की सरकार का हिस्सा होगी MNS

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement