महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है। 20 नवंबर की तारीख को राज्य की सभी 288 सीटों के लिए एक साथ एक ही चरण में वोटिंग कराई गई थी। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन 'महायुति' और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) की महाविकास अघाडी के बीच है। दोनों ही गठबंधन चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं, अब वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने भी इस बात का खुलासा कर दिया है कि वह चुनाव परिणाम के बाद किस गठबंधन को अपना समर्थन देंगे।
हम सत्ता में रहना चुनेंगे- प्रकाश आंबेडकर
वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने शुक्रवार को बताया है कि अगर चुनाव के रिजल्ट के बाद उनकी पार्टी को जरूरी सीटें मिलती हैं तो वह उस पक्ष के साथ जाएंगे जो कि सरकार बना सके। X पर एक पोस्ट में ‘‘अगर कल वीबीए को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के वास्ते किसी पार्टी या गठबंधन का समर्थन करने के लिए पर्याप्त संख्या मिल जाती है तो हम उसी के साथ रहना पसंद करेंगे जो सरकार बना सके। हम सत्ता में रहना चुनेंगे।’’
200 सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी (VBA) ने 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में VBA ने 236 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। हालांकि, जितनी सीटों पर पार्टी ने चुनाव लड़ा था वहां उनका वोट प्रतिशत 5.5 प्रतिशत रहा था।
शनिवार को आएंगे परिणाम
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम शनिवार 23 नवंबर 2024 का जारी किया जाएगा। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के परिणाम का अपडेट जानने के लिए आप India Tv से जुड़े रहें। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- रिजल्ट से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक आज, सभी प्रत्याशियों का शामिल होना जरूरी; जानें किन बातों पर रहेगा फोकस
महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी कांग्रेस, सीएम पर हाईकमान लेगा फैसला: नाना पटोले