महाराष्ट्र की जामनेर विधानसभा सीट जलगांव जिले और रावेर लोकसभा क्षेत्र में आती है। राज्य के जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन इस सीट से लगातार पांच बार बीजेपी के टिकट से जीत हासिल करते आ रहे हैं और इस बार के चुनाव में भी भाजपा ने उसपर भरोसा जताया है। क्या वो इस बार के विधानसभा में भाजपा को जित दिया पाएंगे या जामनेर में जीत का ताज किसी और के सिर सजेगा। जामनेर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,78,356 है और यहां की कुल आबादी 3,49,957 है। इस बार महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में गिरीश महाजन ने एनसीपी उम्मीदवार संजय भास्कर राव को हराया था तो वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में गिरीश महाजन ने 35,768 वोटों से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) नेता केशव दिगंबर पाटिल को हराया था। गिरीश को 1,03,498 वोट वहीं एनसीपी उम्मीदवार केशव को 67,730 वोट मिले थे। 2009, 2004, 1999, 1995 में भी इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर गिरीश महाजन ही जीते थे। जबकि 1990 1985 में कांग्रेस, 1980 में कांग्रेस से अलग होकर बनी INC(U), 1978, 1972 में निर्दलीय, 1967 और 1962 में कांग्रेस का कब्जा रहा।
इस प्रकार देखें तो 1962 से इस सीट पर सर्वाधिक पांच बार बीजेपी, चार बार कांग्रेस जीती है, तो वहीं दो बार निर्दलीय उम्मीदवारों के सिर जीत का सेहरा बंधा है। तो अब 2024 की बारी है, इस बार किसे मिलेगी जीत, इसपर सबकी निगाह रहेगी।
2019 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का नाम
गिरीश महाजन (भाजपा)
संजय भास्करराव गरुड़ (एनसीपी)
भीमराव नामदेव चव्हाण (वंचित बहुजन अघाड़ी)
विजय जगन तंवर (आरएजेपीए)
डॉ. विजयानंद अरुण कुलकर्णी (एमएनएस)
शक्तिवर्धन शांताराम सुरवडे (बीएसपी)
गजानन रामकृष्णा माली (निर्दलीय)
पवन पांडुरंग बंदे (निर्दलीय)
वसंत रामू इंगले (निर्दलीय)
Read more at: https://hindi.oneindia.com/jamner-assembly-elections-mh-19/