Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नामांकन समाप्त होने को है, MVA और महायुति में अभी नहीं हुआ उम्मीदवारों का ऐलान, काफी पेचीदा है महाराष्ट्र चुनाव

नामांकन समाप्त होने को है, MVA और महायुति में अभी नहीं हुआ उम्मीदवारों का ऐलान, काफी पेचीदा है महाराष्ट्र चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग 20 नवंबर को है। आज नामांकन दर्ज करने की अंतिम दिन है। महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंध की कई सीटों में अभी तक उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Oct 29, 2024 6:54 IST, Updated : Oct 29, 2024 7:10 IST
महायुति गठबंधन के शीर्ष नेता
Image Source : FILE PHOTO महायुति गठबंधन के शीर्ष नेता

इस बार का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफी पेचीदा है। पहले सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन दलों में बात नहीं बन पाई। वहीं, अब नामांकन समाप्त होने को है और उम्मीदवारों की घोषणा तक नहीं की गई। नामांकन दर्ज करने की अंतिम तिथि आज यानी 29 अक्टूबर है। नामांक आज मंगलवार दोपहर 3 बजे तक ही दाखिल कर सकते हैं। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक सत्तारूढ़ गठबंधन (महायुति) में 9 सीटों पर निर्णय की घोषणा होनी बाकी है। दूसरी तरफ की तस्वीर और भी धुंधली है। 

MVA में 16 सीटों पर घोषणा नहीं

महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर काफी दिनों तक खींचतान चली। सीट शेयरिंग को लेकर MVA अभी तक अंतिम रूप नहीं दे पाया है। गठबंधन पहले ही 85-85-95 सीट बंटवारे से आगे निकल चुका है। सीटों की अलग-अलग संख्या की घोषणा की जा चुकी है। 16 सीटों पर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी सहित इसके अन्य सहयोगी दल MVA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूले का इंतजार कर रहे हैं।

महायुति में अब तक 279 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए गए हैं। 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने बाकी हैं।


बीजेपी 
99 + 22 + 25 = 146 +4 =150

अजित पवार NCP
38 + 7 + 4 = 49

शिंदे शिवसेना 
45 + 20 = 65 +15 =80 

कुल 288 - 279= 9 सीटों पर बाकी

146 सीटों पर चुनाव लड़ रही BJP

सत्तारूढ़ गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिसने शुरू में कहा था कि वह 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब उन्होंने घोषणा की कि वे 146 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। चार सीटें छोटे सहयोगियों - युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) और जन सुराज्य शक्ति पक्ष के लिए दी हैं।

138 सीटों पर चुनाव लड़ रही NCP और शिंदे गुट की शिवसेना

इसके दो सदस्यों का नाम शिवसेना के एकनाथ शिंदे की सूची में शामिल हैं। मुंबादेवी से पार्टी प्रवक्ता शाइना एनसी और संगमनेर से उम्मीदवार अमोल खटल को चुनावी मैदान में उतारा गया है। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट के पास 138 सीटें बचती हैं।

NCP ने 58 सीटों में से 49 उम्मीदवारों की घोषणा की

शिंदे गुट ने पहले 65 उम्मीदवारों की घोषणा की। सोमवार रात 15 और उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें शाइना एनसी भी शामिल हैं। शिंदे गुट की शिवसेना के उम्मीदवारों की कुल संख्या 80 हो गई है। बीजेपी की तरह शिवसेना ने भी अपने हिस्से में से दो सीटें छोटी पार्टियों को दी हैं। एक-एक जन सुराज पार्टी और एक राजश्री शाहूप्रकाश अघाड़ी है। अजित पवार की एनसीपी ने 58 सीटों में से 49 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail