Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर गीता जैन ने अपनाया बगावत का रुख, इस सीट से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव

महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर गीता जैन ने अपनाया बगावत का रुख, इस सीट से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव

गीता जैन ने पार्टी के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि कल रात तक हर कोई जानता था कि मेरा नाम चर्चा में था और दिल्ली से लेकर मुंबई तक हर सीनियर नेता ने मुझे इस सीट से उम्मीदवार बनाने का वादा किया था।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Oct 30, 2024 7:21 IST, Updated : Oct 30, 2024 9:05 IST
गीता जैन
Image Source : ANI गीता जैन

मुंबई:  मुंबई की मीरा भयंदर सीट से मौजूदा विधायक गीता जैन ने बीजेपी से टिकट न मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की और घोषणा की कि वह फिर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने टिकट नहीं मिलने पर अफसोस जताया है। बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मेहता को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

फैसला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण 

गीता जैन ने कहा, 'हर कोई जानता है कि कल रात तक मेरा नाम चर्चा में था और दिल्ली से लेकर मुंबई तक हर सीनियर नेता ने मुझे इस सीट से उम्मीदवार बनाने का वादा किया था। यह फैसला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस फैसले के पीछे की वजह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से पूछा जाना चाहिए।' 

 पार्टी की छवि के साथ खिलवाड़

गीता जैन ने पार्टी नेताओं से यह भी सवाल किया कि पार्टी का टिकट ऐसे व्यक्ति को क्यों दिया जा रहा है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जैन ने कहा, "मैं सभी पार्टी नेताओं से पूछना चाहती हूं कि जिनके खिलाफ इतने एफआईआर हैं और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, ऐसे लोगों को टिकट देकर पार्टी की छवि के साथ खिलवाड़ की कोशिश क्यों कर रहे हैं? गीता जैन ने आगे कहा, 'महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझे फोन किया और कहा कि कुछ मजबूरियां हैं, जिसके कारण वे मुझे टिकट नहीं दे सकते।' 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी ताऱीख 29 अक्तूबर थी। टिकट कटने से कई बड़े नेताओं ने बगावत का रास्ता अपनाया और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। बीजेपी के गोपाल शेट्टी के बाद गीता जैन ने भी बगावत का रास्ता अपनाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement