Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी ने नामांकन लिया वापस, इस उम्मीदवार की राह अब हुई आसान!

पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी ने नामांकन लिया वापस, इस उम्मीदवार की राह अब हुई आसान!

स्वीकृति शर्मा ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से अपने पैर वापस पीछे खींच लिए हैं। इसके साथ ही दो और बड़े चेहरों ने इस चुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 04, 2024 15:06 IST, Updated : Nov 04, 2024 15:08 IST
स्वीकृति शर्मा
Image Source : ANI स्वीकृति शर्मा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से अपना नामांकन वापस लेने की आज अंतिम दिन है। ऐसे में दोनों गठबंधन यानी महायुति और महाविकास अघाड़ी दल अपने-अपने बागियों को मनाने में लगे हुए हैं, जिससे वे इस चुनाव में अपना नाम वापस ले लें, जिससे उनके अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी रण आसान बन जाए। इसी बीच खबर आ रही है कि इस विधानसभा चुनाव में 3 बड़े चेहरों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इनमें एक नाम एक्स एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी का भी है। एक्स एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा ने आज अंधेरी ईस्ट विधानसभा से अपना नामांकन वापस ले लिया है।

शिवसेना उम्मीदवार के खिलाफ लड़ रही थीं चुनाव

स्वीकृति शर्मा अंधेरी ईस्ट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी थीं। वह शिवसेना के उम्मीदवार मुरजी पटेल को चुनौती दे रह है, लेकिन अब स्वीकृति ने अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि नाम वापस लेने के कोई खास वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

गोपाल शेट्टी ने वापस लिया नाम

वहीं, नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार की लिस्ट में दूसरा नाम गोपाल शेट्टी का है। शेट्टी ने बोरीवली सीट से बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था। लेकिन बीजेपी नेता विनोद तावड़े की बात मान वे इस चुनावी मैदान से हट रहे हैं, अब वे बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

मनोज जरांगे ने भी अपने पैर खींचे वापस

लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम मराठा आंदोलन के मुख्य चेहरे मनोज जरांगे पाटिल का है। मनोज ने पहले कहा था कि वे महायुति सरकार के कई विधायकों के खिलाफ प्रचार करेंगे, लेकिन अब उन्होंने अपने बयान को वापस ले लिया है और कहा है कि इस चुनाव में वे किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है। साथ ही अपने समर्थकों से भी नाम वापस लेने को कहा है।

ये भी पढ़ें:

बागियों को MVA की चेतावनी, उद्धव ठाकरे बोले- नामांकन वापस नहीं तो करेंगे कार्रवाई, जानें शरद पवार ने क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail