महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से अपना नामांकन वापस लेने की आज अंतिम दिन है। ऐसे में दोनों गठबंधन यानी महायुति और महाविकास अघाड़ी दल अपने-अपने बागियों को मनाने में लगे हुए हैं, जिससे वे इस चुनाव में अपना नाम वापस ले लें, जिससे उनके अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी रण आसान बन जाए। इसी बीच खबर आ रही है कि इस विधानसभा चुनाव में 3 बड़े चेहरों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इनमें एक नाम एक्स एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी का भी है। एक्स एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा ने आज अंधेरी ईस्ट विधानसभा से अपना नामांकन वापस ले लिया है।
शिवसेना उम्मीदवार के खिलाफ लड़ रही थीं चुनाव
स्वीकृति शर्मा अंधेरी ईस्ट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी थीं। वह शिवसेना के उम्मीदवार मुरजी पटेल को चुनौती दे रह है, लेकिन अब स्वीकृति ने अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि नाम वापस लेने के कोई खास वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
गोपाल शेट्टी ने वापस लिया नाम
वहीं, नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार की लिस्ट में दूसरा नाम गोपाल शेट्टी का है। शेट्टी ने बोरीवली सीट से बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था। लेकिन बीजेपी नेता विनोद तावड़े की बात मान वे इस चुनावी मैदान से हट रहे हैं, अब वे बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।
मनोज जरांगे ने भी अपने पैर खींचे वापस
लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम मराठा आंदोलन के मुख्य चेहरे मनोज जरांगे पाटिल का है। मनोज ने पहले कहा था कि वे महायुति सरकार के कई विधायकों के खिलाफ प्रचार करेंगे, लेकिन अब उन्होंने अपने बयान को वापस ले लिया है और कहा है कि इस चुनाव में वे किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है। साथ ही अपने समर्थकों से भी नाम वापस लेने को कहा है।
ये भी पढ़ें: