Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. एकनाथ शिंदे, अजीत पवार समेत कई दिग्गजों ने आज दाखिल किया नामांकन, महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई

एकनाथ शिंदे, अजीत पवार समेत कई दिग्गजों ने आज दाखिल किया नामांकन, महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई

महाराष्ट्र चुनाव में नामांकन के लिए आज और कल यानी दो दिन ही बचे हैं तो आज कई दिग्गज अपना पर्चा भरने वाले हैं। वहीं, अबतक महायुति ने 288 में से 235 जबकी महाविकास अघाड़ी ने 288 में से 260 कैंडिडेट का ऐलान किया है जिनमें बीजेपी 121, शिवसेना शिंदे की पार्टी ने 65 अजित पवार की एनसीपी ने 49 कैंडिडेट उतारे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: October 28, 2024 14:24 IST
eknath shinde and ajit pawar- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार

महाराष्ट्र चुनाव में नामांकन का दौर थमने से ठीक पहले महायुति कैंप ने महाविकास अघाड़ी खेमे की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली वर्ली में अबतक का सबसे बड़ा खेल कर दिया है। मुंबई की वर्ली सीट शिंदे की शिवसेना के खाते में गई है और रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्ली सीट से मिलिंद देवड़ा को उतार कर इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प कर दिया है। अब यहां शिवसेना (UBT) कैंडिडेट आदित्य ठाकरे की टक्कर शिंदे की शिवसेना कैडिडेट मिलींद देवड़ा से है।

रविवार को सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जिन 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया इस लिस्ट में संजय निरुपम को दिंडोशी और मिलिंद देवड़ा को वर्ली से टिकट दिया गया है जिसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में वर्ली सीट को लेकर चर्चा तेज है।

आज कई दिग्गजों का नामांकन

वही, अब महाराष्ट्र चुनाव में नामांकन के लिए आज और कल यानी दो दिन ही बचे हैं तो आज कई दिग्गजों ने अपना पर्चा भरा हैं जिनमें ठाणे सीट से सीएम एकनाथ शिंदे तो बारामती सीट से डिप्टी सीएम अजीत पवार ने पर्चा दाखिल कर दिया है। वहीं माहिम सीट से MNS चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे नामांकन दाखिल करेंगे।

अणुशक्तिनगर में सना Vs फहाद

सपा नेता अबु आजमी मानखुर्द-शिवाजी नगर से नामांकन करने वाले हैं। इसी सीट से नवाब मलिक भी कल पर्चा भरेंगे तो नवाब मलिक की बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर से आज नामांकन करने वाली है। अब एनसीपी एससीपी ने सना के खिलाफ फहाद अहमजद को अणुशक्ति नगर से मैदान में उतारा है।

महाराष्ट्र चुनाव की 'महा' लड़ाई

एक तरफ नामांकन के लिए गिनती के दिन बचे हैं तो वहीं अबतक महायुति ने 288 में से 235 जबकी महाविकास अघाड़ी ने 288 में से 260 कैंडिडेट का ऐलान किया है जिनमें बीजेपी 121, शिवसेना शिंदे की पार्टी ने 65 अजित पवार की एनसीपी ने 49 कैंडिडेट उतारे हैं। तो महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने 99 शिवसेना (UBT) ने 85 एनसीपी SCP ने 76 कैंडिडेट का ऐलान किया है। अब टिकट बंटवारे को लेकर जो भी फाइनल होना है उसके लिए आज और कल दो दिन बचे हैं क्योंकि महाराष्ट्र चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है। उससे पहले पार्टियों को अपने कैंडिडेट फाइनल करने होंगे।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने 14 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट की जारी, सचिन सावंत का कटा टिकट

NCP-शरद पवार गुट ने जारी की 9 प्रत्याशियों की लिस्ट, स्वरा भास्कर के पति का भी नाम; आज ही ज्वाइन की पार्टी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement