Maharashtra Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 1 ही चरण में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर की तारीख को वोटिंग होगी। वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
कुल 9.63 करोड़ वोटर्स
चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 36 जिलों में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से एसटी सीटें 25 और एससी सीटें 29 हैं। महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ वोटर्स हैं। इनमें से महिला वोटर 4.66 करोड़ और पुरुष वोटर 4.97 करोड़ हैं। राज्य में कुल पोलिंग स्टेशन 1 लाख 186 हैं। चुनाव आयोग ने बताया है कि 85 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स घर पर ही वोट डाल सकेंगे।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
- चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 22.10.2024 (मंगलवार)
- नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29.10.2024 (मंगलवार)
- नामांकन की जांच की तारीख- 30.10.2024 (बुधवार)
- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 04.11.2024 (सोमवार)
- मतदान की तारीख- 20.11.2024 (बुधवार)
- मतगणना की तारीख- 23.11.2024 (शनिवार)
खत्म हो रहा है विधानसभा का कार्यकाल
कुछ ही दिनों पहले चुनाव आयोग की टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र गई थी और अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई थी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 26 नवंबर तक करा लिए जाएंगे। बता दें कि नवंबर में ही महाराष्ट्र में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 110-120 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस, MVA में सीट बंटवारे पर अब भी संशय