Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Colaba Election 2024 Result: कोलाबा में बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक, राहुल नरवेकर 48581 वोट से जीते

Colaba Election 2024 Result: कोलाबा में बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक, राहुल नरवेकर 48581 वोट से जीते

Colaba Election 2024 Result Live: महाराष्ट्र की कोलाबा विधानसभा सीट पर 2009 में कांग्रेस को जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद बीजेपी लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुकी है। बीजेपी के राहुल नरवेकर ने कांग्रेस के हीरा नवाजी देसाई को 48581 वोट से हराया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 23, 2024 7:45 IST, Updated : Nov 23, 2024 15:46 IST
RAHUL SURESH NARWEKAR
Image Source : X/RAHUL SURESH NARWEKAR राहुल नारवेकर

Colaba Election 2024 Result: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं। राज्य की सबसे हॉट सीटों में से एक कोलाबा विधानसभा सीट में बीजेपी ने बाजी मारी है। यहां लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी बाजी मारने में सफल रही है। इस सीट पर कांग्रेस आखिरी बार 2009 में जीती थी। राज्य के बदले सियासी समीकरण के चलते दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर थी। इस सीट पर महा विकास अघाड़ी से कांग्रेस के हीरा नवाजी देसाई को टिकट मिला था। वहीं, महायुति से बीजेपी के राहुल नरवेकर को उम्मीदवार बनाया गया। इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशी थे, लेकिन असली मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार के बीच रहा और बीजेपी उम्मीदवार ने बाजी मारी।

राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव का आयोजन कराया गया। वोटिंग 20 नवंबर को हुई और 23 नवंबर को सामने आए नतीजों में बीजेपी उम्मीदवार ने 48581 वोट से जीत हासिल की।

2019 के नतीजे

कोलाबा विधानसभा सीट मुंबई शहर में आती है। लोकसभा क्षेत्र मुंबई दक्षिण है। कोलाबा में कुल वोटर्स की संख्या 2,64,739 है। यहां से अभी मौजूदा विधायक बीजेपी राहुल नार्वेकर हैं। 2019 में  बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को 57,420 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार अशोक भाई गजताप को 41, 225 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर यहां से वीबीए के उम्मीदवार जितेद्र रामचंद्र कांबले रहे थे।

2009 में कांग्रेस ने मारी थी बाजी 

2009 के विधानसभा चुनाव में कोलाबा सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस उम्मीदवार एनी शेखर को 39,779 वोट मिले थे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार राज के पुरोहित को 31,722 वोट मिले थे। यहां मनसे से अरविंद गावडे तीसरे नंबर पर रहे थे। अरविंद गावडे को 22,756 वोट मिले थे।

कोलाबा का इतिहास

1978 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी और 1980 में भी कांग्रेस उम्मीदवार को यहां जीत मिली। 1985 में आईसीएस ने इस सीट पर जीत दर्ज की और 1990 से 1999 तक शिवसेना के नरायणराव सत्वाजी चौव्हाण यहां से विधायक रहे। 2004 में एनसीपी और 2009 में कांग्रेस को इस सीट पर जीत मिली। 2014 में यह सीट पहली बार बीजेपी के खाते में आई और फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का ही विधायक है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement