महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। राज्य में आगामी 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसके बाद 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। चुनाव प्रचार के बीच सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ठाणे में कोपरी-पचपखड़ी निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल कर करते हुए सीएम शिंदे ने अपनी संपत्तियों का भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं उनकी पूरी संपत्ति का ब्योरा।
कितनी है सीएम शिंदे की आय?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनकी आय 2018-19 की तुलना में 2023-24 में लगभग 50 प्रतिशत घट गई है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एकनाथ शिंदे की आय 34,81,135 रुपये रही, जो 2018-19 में 61,00,841 रुपये थी। हालांकि, इस दौरान उनकी पत्नी की आय 9,94,096 रुपये से बढ़कर 15,83,972 रुपये हो गई। ये करीब 59 फीसदी इजाफा है।
26,000 रुपये नकद है
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास 26,000 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख रुपये की नकदी है। सीएम एकनाथ शिंदे के पास 1.44 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 7.77 करोड़ रुपये का निवेश है।
कितनी है अचल संपत्ति?
इन सब के अलावा हलफनामे में बताया गया है कि सीएम शिंदे के पास करीब 13.38 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 15.08 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं। वहीं, शिंदे पर 5.29 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं जबकि उनकी पत्नी की देनदारियां 9.99 करोड़ रुपये हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: शिंदे गुट के मौजूदा विधायक का टिकट कटा तो खूब रोए, खाना-पीना छोड़ा, सुसाइड की दे रहे धमकी
MVA में नहीं सुलझ रहा सीटों को लेकर फंसा पेंच, बीजेपी पर निशाना साधते हुए शरद पवार ने कही ये बात