Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: बारामती में चाचा-भतीजा का मुकाबला, अजित पवार के सामने युग्रेंद्र पवार, जानें सियासी समीकरण

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: बारामती में चाचा-भतीजा का मुकाबला, अजित पवार के सामने युग्रेंद्र पवार, जानें सियासी समीकरण

Maharashtra Assembly Election 2024: बारामती की सीट पवार परिवार का गढ़ मानी जाती रही है। शरद पवार के बाद इस सीट से अजित पवार लगातार जीत दर्ज करते रहे हैं। इस बार उनका अपने भतीजे युगेंद्र पवार से हो रहा है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 16, 2024 21:46 IST, Updated : Nov 16, 2024 21:46 IST
Baramati seat, Maharashtra Assembly Election
Image Source : INDIA TV बारामती में चाचा-भतीजा का मुकाबला

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार बारामती विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर सभी नजरें टिकी हुई हैं। पवार परिवार का गढ़ माने जाने वाले इस विधानसभा सीट पर इस बार चाचा और भतीजा के बीच मुकाबला है। अजित पवार (एनसीपी) से ताल ठोंक रहे हैं वहीं शरद पवार की एनसीपी-एसपी ने इस सीट पर युगेंद्र पवार को टिकट दिया है। 

बारामती पवार परिवार का गढ़

बारामती विधानसभा सीट पर 1962 से कांग्रेस का कब्जा और उसके बाद एनसीपी वर्चस्व रहा है। 1962 में कांग्रेस के मालतीबाई शिरोले ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1967 में शरद पवार ने इस सीट से जीत हासिल की। फिर वे लगातार 1990 तक इस सीट से विधायक रहे। 1991 में शरद पवार राष्ट्रीय राजनीति में आए और भतीजे अजित पवार को बारामती से कांग्रेस का टिकट मिला। अजित पवार ने 1995 में भी कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की। 

बारामती से लगातार जीत रहे अजित पवार

शरद पवार 1999 में कांग्रेस से अलग हुए और उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की स्थापना की। 1999 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अजित पवार को बारामती विधानसभा से टिकट दिया। अजित पवार चुनाव जीतने में सफल रहे। इसके बाद 2004, 2009, 2014, और 2019 में भी अजीत पवार एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में लगातार जीतते आए हैं।

लेकिन इस बार सियासी समीकरण कुछ अलग है। जिस पवार परिवार का गढ़ बारामती की सीट मानी जाती रही है, उस पवार परिवार में भी फूट पड़ चुकी है। एनसीपी टूटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। एक शरद पवार का गुट है तो दूसरा अजित पवार का गुट। शरद पवार की एनसीपी महाविकास अघाड़ी के साथ है तो अजित पवार का गुट महायुति के साथ प्रदेश की सत्ता पर कायम है।

2019 में बीजेपी के गोपीचंद पडलकर को हराया

2019 के विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने इस सीट से जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 1,94,317 वोट मिले थे। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के गोपीचंद पडलकर को 30,376 वोट मिले थे। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने बीजेपी के 

चुनाव मैदान में कुल 23 उम्मीदवार 

बारामती विधानसभा सीट से कुल 23 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 15 निर्दलीय हैं। इस सीट पर समता पार्टी, संभाजी ब्रिगेड पार्टी, वंचित बहुजन आघाड़ी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, भारतीय प्रजा सुराज्य पक्ष के साथ बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवार उतारा है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail