Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शादी में दावत उड़ाना पड़ गया महंगा, 300 से ज्यादा लोग बीमार, हॉस्पिटल में करवाए गए एडमिट

शादी में दावत उड़ाना पड़ गया महंगा, 300 से ज्यादा लोग बीमार, हॉस्पिटल में करवाए गए एडमिट

इस शादी समारोह में खाना खाने के बाद 330 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। मामला रविवार को केदारपुर गांव से सामने आया। खाना खाने के बाद इन लोगों को उल्टी शुरू हो गई और बेचैनी होने लगी। 

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: May 24, 2022 9:18 IST
food poisoning in Maharashtra- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE food poisoning in Maharashtra

Highlights

  • महाराष्ट्र के लातूर जिले में शादी की दावत मेहमानों को महंगी पड़ी
  • खाना खाने के बाद 330 से ज्यादा लोग बीमार पड़े
  • 336 लोगों का अस्पताल में कराया गया इलाज

Maharashtra: कहते हैं कि शादी समारोह में संभलकर ही खाना चाहिए क्योंकि जरा सी लापरवाही से पेट बिगड़ सकता है और तबीयत खराब हो सकती है। महाराष्ट्र के लातूर जिले की नीलांगा तहसील में हुई एक शादी में कुछ ऐसा ही हुआ। 

इस शादी समारोह में खाना खाने के बाद 330 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। मामला रविवार को केदारपुर गांव से सामने आया। खाना खाने के बाद इन लोगों को उल्टी शुरू हो गई और बेचैनी होने लगी। 

मरीजों को फौरन करवाया गया हॉस्पिटल में एडमिट 

आनन-फानन में इन सभी लोगों को अम्बुल्गा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और कुछ को वालांडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जिन 336 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, वे केदारपुर और जवालगा गांव के थे।

हालांकि इलाज के बाद मरीजों की हालत स्थिर है और कई को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पूरी घटना फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है। अधिकारियों का कहना है कि गांव में हालात पर नजर रखने के लिए हेल्थ टीम तैनात की गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement