मुंबई: महाराष्ट्र के मोहगांव में एक शख्स की झील में डूबने से मौत हो गई है। दरअसल 15 से 20 दोस्त जिल्पी झील पर 29 जनवरी को बर्थडे पार्टी करने गए थे। पार्टी के बाद एक शख्स झील में पैर धोने लगा। इसी दौरान फिसलने की वजह से वह झील में गिर गया। बाकी दोस्तों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन सभी नाकामयाब रहे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव को सोमवार सुबह बरामद किया गया।
पुलिस की सूचना पर शव को दमकल की टीम ने बरामद किया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक आशीष दिगंबर मराठे भंडारा जिले के मूल निवासी थे और वर्तमान में खपरी पुनर्वास कालोनी में रहते थे। वह अमेजन कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे।
क्या है पूरा मामला
आशीष अपने दोस्त प्रदीप बावनकर की बर्थडे पार्टी मनाने मोहोगांव (जिल्पी) झील गए थे। बर्थडे पार्टी के बाद आशीष मराठे पैर धोने के लिए झील पर गए। जैसे ही वह गहरे पानी में पहुंचे, उनका पैर फिसल गया और वो झील में डूबने लगे। अतुल खडसे और दो दोस्त भी उसकी मदद के लिए दौड़े। लेकिन जैसे ही आशीष गहरे पानी में गए, ये दोस्त मदद के लिए झील से बाहर आ गए। दोस्तों ने काफी देर तक झील पर उसकी तलाश की। लेकिन झील में डूबा आशीष नहीं मिला।
घटना की सूचना हिंगाना पुलिस को मिली और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय वाघ ने दमकल टीम को सूचना दी। इस टीम के कर्मचारी दिनकर गायधने और शरद दांडेकर ने झील में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन रात में अंधेरा छा जाने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया।
आज सुबह छह बजे जब दमकल विभाग ने फिर से तलाशी अभियान शुरू किया तो आशीष का शव टीम के हाथ लगा। हिंगाना पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हिंगाना ग्रामीण अस्पताल भिजवाया। हिंगाना पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें-