Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'वज्रमूठ' रैली में महाविकास आघाडी ने दिखाया दम! मशाल और गदा लेकर पहुंचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

'वज्रमूठ' रैली में महाविकास आघाडी ने दिखाया दम! मशाल और गदा लेकर पहुंचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

शिंदे के अयोध्या दौरे पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा, मैं जब मुख्यमंत्री था तो अयोध्या गया था उस समय सुनील केदार भी मेरे साथ थे। मैंने कहा था कि पहले मंदिर फिर सरकार। राम भक्त होते तो अयोध्या पहले गए होते। सूरत नहीं गए होते, गुवाहाटी नहीं गए होते।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Khushbu Rawal Published : Apr 16, 2023 22:13 IST, Updated : Apr 16, 2023 22:14 IST
सभा स्थल पर मशाल और गदा...
Image Source : INDIA TV सभा स्थल पर मशाल और गदा लेकर पहुंचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता।

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को महाविकास आघाडी (MVA) की बहुचर्चित 'वज्रमूठ रैली' का दर्शन कॉलोनी मैदान पर आयोजन हुआ। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। उनके अलावा नाना पटोले, बालासाहेब थोराट और अजित पवार भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मशाल लेकर सभा में पहुंचे। वे मशाल के साथ गदा भी लिए हुए थे। इस रैली को MVA के घटक दलों शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेताओं ने संबोधित किया।

उद्धव ठाकरे ने खूब चलाए शब्द बाण

अडानी मामले को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हमने महाराष्ट्र के किसानों को कर्ज मुक्त करके दिखाया, सत्ता का नशा पूरा देश को नष्ट करता है। अपने देश में लोकतंत्र है क्या, मित्र का क्रमांक बढ़ता जा रहा है, लोगों का क्रमांक घटता जा रहा है, अब संविधान की रक्षा हम करेंगे।'' शिंदे के अयोध्या दौरे पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा, मैं जब मुख्यमंत्री था तो अयोध्या गया था उस समय सुनील केदार भी मेरे साथ थे। मैंने कहा था कि पहले मंदिर फिर सरकार। राम भक्त होते तो अयोध्या पहले गए होते। सूरत नहीं गए होते, गुवाहाटी नहीं गए होते। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तो अयोध्या नहीं गए। शिंदे का नाम लिए बिना उद्धव ने कहा, तेरी कमीज से मेरी कमीज भगवा कैसे इसलिए अयोध्या गए।

vajramuth rally

Image Source : PTI
वज्रमूठ रैली में महाविकास आघाडी के नेता

'क्या कांग्रेस में कोई हिंदू नहीं है?'
उद्धव ने कहा, ''हर बार मुझ पर आरोप लगाया जाता है कि मैं कांग्रेस के साथ गया और हिंदुत्व छोड़ दिया। क्या कांग्रेस में कोई हिंदू नहीं है? मैं RSS से पूछना चाहता हूं कि आपका और बीजेपी का आखिर क्या चल रहा है। मेरे दादा ने कहा था कि हमारा हिंदुत्व शेंडी और जनेऊ का नहीं हैं, मैंने उनका नया नामकरण किया है उनका हिंदुत्व गोमूत्रधारी हिंदुत्व है। आप कहेंगे क्या बोल रहे हो, लेकिन संभाजीनगर में हमारी सभा के बाद इन्होंने सभा स्थल पर गोमूत्र छिडका था। थोडा अगर पी लेते तो अक्ल भी आ जाती। हमारा हिंदुत्व राष्ट्रीयत्व है, बीजेपी बताए उनका हिंदुत्व क्या है।''

यह भी पढ़ें-

उद्धव ने कहा, ''उन्हें हनुमान चालीसा पढ़नी है, अयोध्या भी जाना है। मोहन भागवत मस्जिद भी जाकर आ गए। एक ओर हनुमान चालीसा पढ़ते हो दूसरी ओर मस्जिद में जाकर कव्वाली सुनते हो यह है इनका हिंदुत्व... यूपी मे मदरसा जाकर उर्दू में मन की बात करना यह इनका हिंदुत्व है, यह हिंदुत्व की बाते हमें मत बताइए। इस देश की मिट्टी के लिए जो जान देने को तैयार हैं वो हमारा हिंदुत्व है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement