Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. लोकसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी की पहली बैठक आज, सभी दलों के बड़े नेता होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी की पहली बैठक आज, सभी दलों के बड़े नेता होंगे शामिल

महाविकास अघाड़ी (MVA) की बैठक मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में होगी। इस बैठक में कांग्रेस, एनसीपी-एससीपी और शिवसेना (यूबीटी) के नेता शामिल होंगे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: June 15, 2024 13:27 IST
MVA meeting- India TV Hindi
Image Source : FILE महाविकास अघाड़ी मीटिंग

मुंबई:  लोकसभा चुनाव रिजल्ट आने के बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) की पहली बैठक आज होने वाली है। मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में यह बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस, एनसीपी-एससीपी और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे।

लोकसभा चुनाव में 31 सीटों पर MVA की जीत

लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि बीजेपी गठबंधन को केवल 16 सीटों पर ही सफलता मिली थी। लोकसभा चुनावों में मिली इस सफलता से महा विकास अघाड़ी (MVA) का हौसला बुलंद है और यह गठबंधन एक बार फिर से साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला ले सकता है।

अक्टूबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं। राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। प्रदेश में फिलहाल शिवसेना शिंदे गुट के नेतृत्व में बीजेपी और एनसीपी अजिट गुट की सरकार सत्ता में है। लोकसभा चुनावों में मिली सफलता जैसा ही प्रदर्शन एमवीए विधानसभा चुनावों में भी दोहराना चाहता है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद गठबंधन को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है।

कांग्रेस ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया था ऐलान

दरअसल, कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद कहा था कि कांग्रेस राज्य में एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है और आनेवाले विधानसभा चुनाव में वह 150 सीटों पर लड़ेगी। यह बयान उन्होंने सहयोगी दलों से चर्चा किए बगैर दिया था। इससे सहयोगी दलों की भी बेचैनी बढ़ गई।

शरद पवार की मध्यस्थता से सुलझा मामला

इसके बाद शिवसेना (UBT) ने भी घटक दलों से चर्चा किए बिना विधानपरिषद की 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इन सीटों पर 26 जून को चुनाव होना है। शिवसेना (UBT) के इस फैसले पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई थी। बाद में शरद पवार की मध्यस्थता से यह मामला सुलझ गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement