Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में सामने आए कोविड-19 के 4,456 नये मामले, 183 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आए कोविड-19 के 4,456 नये मामले, 183 मरीजों की मौत

राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नये मामले सामने आए जबकि चार मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1,78,004 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 01, 2021 21:28 IST
Maha sees 4,456 new COVID-19 cases, 183 deaths, 4,430 recoveries- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 से 183 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,496 पर पहुंच गयी।

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 से 183 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,496 पर पहुंच गयी जबकि 4,456 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,69,332 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,430 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 62,77,230 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 51,078 हो गयी है। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 97.03 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है। धुले, जालना, हिंगोली और वाशिम जिलों के ग्रामीण हिस्सों के अलावा मालेगांव, धुले और नांदेड़ के नगर निगम क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। राज्य के अहमदनगर जिले में बुधवार को सर्वाधिक 653 नये मामले सामने आए, उसके बाद पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 608 नये मामले दर्ज किए गए। 

अधिकारी के मुताबिक पुणे शहर में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सर्वाधिक 32 मरीजों की मौत हुई। राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नये मामले सामने आए जबकि चार मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1,78,004 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। राज्य में अब तक 5,41,54,890 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। 

वहीं, ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 205 नए मामले आए हैं जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,51,444 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि नए मामले मंगलवार को दर्ज किए गए और संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हुई है जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,289 हो गई है। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,34,541 हो गई है जबकि मृतक संख्या 3,293 है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement