Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में सामने आए Coronavirus के 1,948 नए मामले, संक्रमण से 27 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आए Coronavirus के 1,948 नए मामले, संक्रमण से 27 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 51,109 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के 1,948 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,28,347 तक पहुंच गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 01, 2021 20:57 IST
Maha sees 1,948 new COVID-19 cases, 3,289 recoveries; 27 die- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 27 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 51,109 हो गई।

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 51,109 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के 1,948 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,28,347 तक पहुंच गई। बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को 3,289 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 19,32,294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 43,701 मरीज उपचाराधीन हैं। 

Related Stories

बयान के मुताबिक, राज्य में सर्वाधिक 328 नए मामले मुंबई में सामने आए और इसके साथ ही महानगर में अब तक संक्रमण के 3,09,303 मामने सामने आ चुके हैं। वहीं, मुंबई में नौ मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,361 हो गई। बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र में फिलहाल 1,92,382 लोग गृह पृथक-वास में हैं। राज्य में सोमवार को 39,055 नमूनों की जांच के बाद राज्य में अब तक 1,46,56,223 नमूनों की जांच हो चुकी है।

इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1.68 लाख पर आ गई है, जो कि महामारी फैलने के बाद से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का केवल 1.56 प्रतिशत है। संक्रमण से उबरने की दर 97 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 1,04,34,983 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि एक ओर जहां सोमवार की सुबह आठ बजे तक एक दिन में 11,427 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर इसी अवधि के दौरान लगभग 11,858 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से उबरने के मामलों में वृद्धि के चलते देश में कोविड-19 से उबरने की दर 97 प्रतिशत तक पहुंच गई है। कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी 120 से नीचे आ गई। एक दिन में कुल 118 रोगियों की मौत हुई है। उसने कहा कि संक्रमण से उबरने के 86.47 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं। केरल में एक दिन में सबसे अधिक 5,730 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 1,670 और तमिलनाडु में 523 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement