मुंबई: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 120 लोगों ने जान गंवायी जबकि 7,302 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक 62,45,057 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 1,31,038 की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 7,756 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60,16,506 हो गई। फिलहाल 94,168 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 96.34 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत है। नंदुरबार, धुले और वर्धा जिलों से बृहस्पतिवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया।
अधिकारी के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 के 389 नए मामले आए, जिससे महानगर में कुल मामले बढ़कर 7,32,971 तक पहुंच गए, जबकि 10और मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,810 हो गई। नासिक संभाग में कोविड-19 के 886, पुणे संभाग में 2,427 , कोल्हापुर संभाग में 2458, औरंगाबाद संभाग में 59, लातूर संभाग में 223, अकोला संभाग में 38 और नागपुर संभाग में 21 नये मामले सामने आये। राज्य में अब तक 4,62,64,059कोविड-19 जांच करायी गयी हैं।
वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,383 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,12,57,720 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,09,394 दर्ज की गयी और इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में यह लगातार दूसरे दिन वृद्धि है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 507 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,18,987 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,224 की वृद्धि हुई है। बुधवार को इस महामारी का पता लगाने के लिए 17,18,439 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अभी तक कुल 45,09,11,712 नमूनों की जांच की जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह लगातार 31वें दिन तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,04,29,339 हो गयी है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि अभी तक देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत 41.78 करोड़ वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा