Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,408 नये मामले, 116 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,408 नये मामले, 116 और लोगों की मौत

मुंबई में कोरोना के 198 नए मामले सामने आये तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई। BMC के एक अधिकारी ने बताया कि नौ मार्च से अब तक सामने आई मृतकों की संख्या में यह सबसे कम है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 17, 2021 23:08 IST
Maha reports 4,408 COVID-19 cases, 116 deaths, 5,424 recoveries- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 से 116 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,255 पहुंच गया।

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 से 116 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,255 पहुंच गया है जबकि 4,408 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,01,213 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि नंदुरबार में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस का कोई भी मरीज उपचाराधीन नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 5,424 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,01,168 हो गई है। 

अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड-19 के 61,306 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 96.87 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.11 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में अब तक 5,12,91,383 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 1,79,488 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। 

अधिकारी के मुताबिक धुले, नंदुरबार, अकोला, यवतमाल, वर्धा और गोंडिया जिलों तथा धुले, जलगांव, भिवंडी, निजामपुर, परभनी, अमरावती और चंद्रपुर नगर निगमों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अधिकारी के अनुसार सबसे अधिक 810 नये मामले सतारा जिले में सामने आये। मुंबई में 196 नये मामले सामने आये। 

वहीं, मुंबई में कोरोना के 198 नए मामले सामने आये तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि नौ मार्च से अब तक सामने आई मृतकों की संख्या में यह सबसे कम है। 

अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,39,724 हो गए तथा मृतकों की संख्या 15,994 पर पहुंच गई। बीएमसी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 28,508 नमूनों की जांच की गई। अब तक मुंबई में 87,07,254 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है। शहर में अब तक 7,18,658 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2640 मरीज उपचाराधीन हैं।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement