Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बाल-बाल बचीं शिवसेना यूबीटी नेता सुषमा अंधारे, चुनाव प्रचार पर जाने से पहले क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

बाल-बाल बचीं शिवसेना यूबीटी नेता सुषमा अंधारे, चुनाव प्रचार पर जाने से पहले क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार करने जा रही शिवसेना यूबीटी की नेता सुषमा अंधारे की जान बाल-बाल बची है। दरअसल जिस हेलीकॉप्टर में बैठकर वो चुनाव प्रचार में जाने वाली थीं, वह हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Avinash Rai Updated on: May 03, 2024 11:45 IST
loksabha election 2024 Shiv Sena UBT leader Sushma Andhare helicopter crashes video goes live on Fac- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK शिवसेना यूबीटी नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

शिवसेना(UBT) की नेता सुषमा अंधारे जिस हेलीकॉप्टर में सफर करने वाली थीं, वह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बता दें कि यह घटना रायगढ़ जिले के महाड़ की है। सुषमा अंदारे प्रचार के लिए महाड से बारामती जाने वाली थीं। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश का यह वीडियो अंदारे के फेसबुक पेज पर लाइव रिकॉर्ड कर शेयर किया गया है। बता दें कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है, वहीं हेलीकॉप्टर का पायलट भी सुरक्षित बताया जा रहा है। दरअसल सुषमा अंधारे चुनाव प्रचार करने के लिए अमरावती जाने वाली थीं। 

अमरावती जाने वाली थीं सुषमा अंधारे

बता दें कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त उस वक्त हुआ जब वह लैंड कर रहा था। इस दौरान हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और हेलीकॉप्टर जमीन पर ही क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव रिकॉर्ड कर शेयर किया गया है। साथ ही सुषमा अंधारे ने क्रैश वीडियो को खुद लाइव अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। बता दें कि गुरुवार को सुषमा अंधारे की रैली महाड में थी। हालांकि रात ज्यादा हो जाने के कारण वह महाड में ही रुक गईं और शुक्रवार को चुनावी रैली करने के लिए उन्हें अमरावती जाना था। 

पायलट की बची जान

अंधारे द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक यह दुर्घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर लैंड करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ा और वह अचानक लड़खड़ा गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर निजी हेलीकॉप्टर है जो शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे को लेने आया था। लैंडिंग के समय अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर का पायलट हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहा और उनकी जान बच गई। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement