Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित बीजेपी में शामिल, फडणवीस बोले- CM शिंदे की सहमति से हुई

शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित बीजेपी में शामिल, फडणवीस बोले- CM शिंदे की सहमति से हुई

राजेंद्र गावित एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसे लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे की सहमति के बाद उन्हें बीजेपी में शामिल कराया गया। उन्होंने कहा कि 2018 में राजेंद्र गावित बीजेपी में आए। 2019 के चुनाव में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन में शिवसेना ने सीट और उम्मीदवारी दोनों मांगी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: May 07, 2024 14:21 IST
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसे लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राजेंद्र गावित को मुख्यमंत्री शिंदे की सहमति के बाद बीजेपी में शामिल कराया गया। पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि 2018 में राजेंद्र गावित बीजेपी में आए। 2019 के चुनाव में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन में शिवसेना ने सीट और उम्मीदवारी दोनों मांगी। इस पर हमने गावित को शिवसेना में भेजा। चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई।

गावित को चुनाव लड़ाने का फैसला 

2024 के चुनाव में पालघर की सीट बीजेपी के खाते में आई। हमने इस सीट से एक बार फिर गावित को चुनाव लड़ाने का फैसला किया। इस संबंध में हमने मुख्यमंत्री शिंदे से आग्रह किया और गावित को बीजेपी में शामिल कराया। फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है और मोदीजी का मानना है कि इस पर पहला अधिकार गरीबों का है। 

विभाजनवादी राजनीति कांग्रेस पर भारी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की विभाजनवादी राजनीति हमेशा उस पर भारी पड़ी है। फडणवीस ने कहा, "बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान में व्यवस्था दी कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है, लेकिन इंडी एलायंस संविधान बदलना और धर्म के आधार पर आरक्षण प्रदान करना चाहता है।

पीएम को डिक्टेटर कहने पर फडणवीस

कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी को डिक्टेटर कहने पर फडणवीस ने कहा कि पूरे देश ने 1975 में डिक्टेटरशिप देखी। उस समय पूरे विपक्ष को दो साल जेल में रखा गया था। कांग्रेस नेता विजय वड्डेटीवार द्वारा मुंबई के आतंकी हमले में शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब की गोली से न मरने के बयान पर फडणवीस ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि वड्डेटीवार पाकिस्तान के संपर्क में तो नहीं आ गए।

उन्होंने कहा कि सप्रीम कोर्ट में यह सिद्ध हो चुका है कि कसाब ने ना सिर्फ करकरे को, बल्कि कई अन्य निर्दोष लोगों की जान ली। फडणवीस ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि वड्डेटीवार के बयान से क्या उद्धव ठाकरे सहमत हैं? उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है। उनकी चुप्पी ये दर्शाता है कि उद्धव ठाकरे लाचार हैं। (IANS)

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement