लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को किया जाएगा। 1 जून को अंतिम चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। इंडी गठबंधन हो या एनडीए गठबंधन दोनों ही जीत का दावा कर रही हैं। लेकिन महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर जो विवाद है वह अब तक थमा नहीं है। दरअसल महाविकास अघाड़ी में शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरदचंद्र पवार और कांग्रेस है। इस बीच अब सीट बंटवारे को लेकर हो रहे विवाद में एनसीपी (एसपी) ने उत्तर पूर्व मुंबई की सीट से दावा ठोका है। मुंबई एनसीपी के पदाधिकारियों ने आज शरद पवार से मुलाकात की है।
एमवीए में सीट बंटवारे पर फंसा विवाद
एनसीपी (एसपी) के नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात कर कहा, उत्तर पूर्व मुंबई सीट पर पार्टी की पकड़ काफी अच्छी है। 2009 लोकसभा चुनाव में इस सीट से एनसीपी जीत चुकी है। मुंबई में अपने वजूद को बनाए रखने के लिए इस सीट से चुनाव लड़ना जरूरी है। मुलाकात के दौरान शरद पवार ने पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वो यह मुद्दा महाविकासी अघाड़ी की बैठक में जरूर उठाएंगे। बता दें कि शिवसेना यूबीटी ने इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया है। बता दें कि महाविकास अघाड़ी इंडी गठबंधन के घटक दल हैं।
राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात
एक तरफ जहां इंडी गठबंधन और महाविकास अघाड़ी के दलों सीट बंटवारे को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दिल्ली में इन दोनों के बीच बैठक हुई। राज ठाकरे और अमित शाह की बैठक के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने बयान देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए एक 'ठाकरे' को चुराने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि राज ठाकरे और अमित शाह के बीच यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब ऐसी छर्चा है कि भाजपा महाराष्ट्र में अपने गठबंधन को बढ़ाने के लिए लोकसभा चुनाव में उनके साथ गठबंधन करना चाहती है।