Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव की रणनीति के लिए महायुति ने बनाई मंत्रियों की विशेष कमेटी, जानें किन-किन को मिली जगह

महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव की रणनीति के लिए महायुति ने बनाई मंत्रियों की विशेष कमेटी, जानें किन-किन को मिली जगह

महाराष्ट्र की 48 सीटें पर जीत हासिल करने के लिए महायुति ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आज महायुति ने गठबंधन में बेहतर तालमेल के लिए मंत्रियों की विशेष कमेटी बनाई है।

Reported By : Atul Kumar Singh Edited By : Shailendra Tiwari Published : Apr 11, 2024 16:55 IST, Updated : Apr 11, 2024 16:55 IST
mahayuti
Image Source : PTI लोकसभा चुनाव की रणनीति के लिए महायुति ने बनाई मंत्रियों की विशेष कमेटी

लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है, इसकी तपिश अब महाराष्ट्र की राजनीति में दिखने लगी है। लोकसभा सीट ज्यादा से ज्यादा लाने के लिए हर पार्टी जी-तोड़ कोशिश में लग गई है। इसकी झलक आज महायुति के एक फैसले से दिखना शुरू हो चुका है। महायुति ने राज्य की 48 सीटें जीतने के लिए अपने मंत्रियों की एक विशेष कमेटी गठित की है, जिसका काम होगा कि उम्मीदवारों के प्रचार के लिए प्लानिंग और स्टार प्रचारकों के लिए कौन से स्टार प्रचारक की सभा करवाई जाए आदि।

2-2 मंत्री को मिली जगह

इस विशेष कमेटी में बीजेपी, शिवसेना (शिन्दे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) पार्टी की तरफ से 2-2 मंत्री शामिल किए जाएंगे। जो सभी उम्मीदवारों और पार्टी नेताओं के बीच तालमेल बनाकर रखेंगे, जिससे चुनाव के वक्त कोई परेशानी न खड़ी हो। इस कमेटी के लिए पार्टियों ने अपने-अपने मंत्रियों के नाम दे दिए हैं। इनमें बीजेपी से गिरीश महाजन और रविन्द्र चव्हाण, शिवसेना से शंभुराजे देसाई और उदय सामंत और NCP अजित पवार गुट से धनंजय मुंडे और अनिल पाटिल को जगह दी गई है।

इन सीटों पर फंसा है पेंच

जानकारी दे दें कि महायुति में अब तक बीजेपी ने 24 उम्मीदवार घोषित किए हैं। वहीं, शिवसेना शिंदे गुट ने 10, अजित पवार की NCP ने 5 प्रत्याशी घोषित किए हैं। इस तरह एनडीए (NDA) के कुल 48 सीटों में से 39 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। बाकी बची 9 सीटों पर उम्मीदवारों का घोषणा बाकी है। महायुति में सतारा, नासिक,संभाजीनगर (औरंगाबाद),ठाणे,पालघर, रत्नागिरी-सिंघुदुर्ग, दक्षिण मुंबई और उत्तर पश्चिम मुंबई विवादित सीटें बताई जा रही हैं। वहीं, रत्नागिरी-सिंदुदुर्ग सीट पर बीजेपी और शिवसेना (शिन्दे गुट), नासिक सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) में पेंच अभी भी फंसा हुआ है। यहां भी उम्मीदवार घोषित होना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र: MVA को लग सकता है करारा झटका, इस पूर्व सीएम का पोता छोड़ सकता है साथ!

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement