Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में रैली की। उन्होंने इस दौरान भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी का आरक्षण खत्म करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आज अगर बाबा साहेब आंबेडकर होते तो वह भी संविधान नहीं बदल पाते। पीएम मोदी ने कहा "मैं आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं क्योंकि आप अगले पांच साल के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे। मैं पहले ही कह चुका हूं, आज अगर बाबासाहेब आंबेडकर चाहें, तो वो भी संविधान नहीं बदल सकते। मोदी भी नहीं बदल सकता। आप पांच साल का रिकॉर्ड देख लीजिए। 2019 से 2024 मोदी के पास उतने वोट्स हैं जितने चाहिए, पर ये रास्ता हमें मंजूर नहीं। आरक्षण को जितनी ताकत मैं दे सकता हूं, मैं देने के लिए कमिटेड हूं।"
पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन ओबीसी प्रतिनिधित्व के नाम पर झूठ फैला रहे हैं। इनकी सच्चाई देश के सामने आ गई है और इससे ये बौखलाए हुए हैं। इस पूरे चुनाव में, ये इंडी अघाड़ी के जितने लोग हैं, उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है। मोदी को नई-नई गाली देना। उनके पास विजन नहीं है। बीजेपी के पास विजन है और वह इस विजन के लिए ये जीवन खपा देंगे।
अस्थायी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के समय में गठबंधन सरकार को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा "ये लोग सत्ता हथियाने के लिए तो बंटवारे करते ही रहे हैं। अब ये लोग नया फॉर्मूला लाए हैं। ये फॉर्मूला लाए हैं पांच साल में पांच पीएम। यानी पहले साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम। उनके पास यही एक रास्ता बचा है सत्ता हथियाने का, क्योंकि उन्हें देश नहीं चलाना है, उन्हें आपके भविष्य की चिंता नहीं है, उन्हें तो मलाई खानी है। आपने पिछले 10 साल में मोदी का हर पहलू देखा है, ‘इंडी’ गठबंधन में इस बात को लेकर जंग छिड़ी हुई है कि उनका नेता कौन होगा।"
यह भी पढ़ें-
2000 फर्जी ग्राहक, एक बैंक अकाउंट और हो गया 150 करोड़ रुपये का खेल, जानें पूरा मामला
Video: जहां तय थी मौत वहां खरोच तक नहीं आई, वीडियो देख महिला कॉस्टेबल के मुरीद हो जाएंगे