![Maharashtra politics boils after ncp ajit pawar](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
महाराष्ट्र: एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच महाराष्ट्र में सियासी भूचाल तेज हो गया है। एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने ट्विटर प्रोफाइल के वॉलपेपर से पार्टी का झंडा और तस्वीरें हटा दी हैं। हालांकि अजित पवार ने इसे लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा है। अगर अजित पवार बीजेपी में शामिल होते हैं तो महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से उबाल आ सकता है। इसे लेकर आज सुबह से बयानबाजी तेज है। अजित पवार ने विधायकों की एक बैठक बुलाई थी और इससे पहले वे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले की पुणे की रैली में भी शामिल नहीं हुए थे। बता दें कि सुप्रिया सुले ने भी कहा है कि महाराष्ट्र और दिल्ली में बड़ा सियासी तूफान आ सकता है।