
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था। इस नोटिस के मुताबिक कुणाल कामरा को आज यानी 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज कराना था। हालांकि कुणाल कामरा आज भी खार पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं हुए। इससे पहले भी मुंबई पुलिस कुणाल कामरा को दो समन भेज चुकी है। वहीं मुंबई पुलिस का कुणाल कामरा से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। कुणाल कामरा को 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत मिली हुई है। ऐसे में अब मुंबई पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी सलाह लेगी।
सात दिन का मांगा था समय
बता दें कि मुंबई पुलिस ने गुरुवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को बयान दर्ज कराने के लिए 31 मार्च को पेश होने को कहा था। एक अधिकारी ने बताया कि कुणाल कामरा को मंगलवार को पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने सात दिन का समय मांगा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्हें जारी दूसरे समन में कुणाल कामरा को 31 मार्च को पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया है।’’ बता दें कि पुलिस ने राहुल कनाल समेत शिवसेना के 12 कार्यकर्ताओं को भी स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटों बाद ही जमानत दे दी गई थी।
खार स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत
दरअसल, पूरा मामला हाल ही में खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा के शो से जुड़ा है। यहां उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए एक पैरोडी गाना गाया था। इस घटना के बाद शिवसेना समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। इसी क्रम में रविवार रात क्लब और होटल में तोड़फोड़ की थी। इसके अलावा कुणाल कामरा के स्टूडियो में भी तोड़फोड़ की गई थी। वहीं कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें-
नूंह में ईद की नमाज के बाद दो गुटों में झड़प, जमकर चली लाठियां; 5 घायल
महाराष्ट्र की मस्जिद में ब्लास्ट, AIMIM नेता ने आरोपियों पर UAPA लगाने की उठाई मांग