Friday, April 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई पुलिस के सामने आज भी पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, तीसरी बार जारी हुआ था समन

मुंबई पुलिस के सामने आज भी पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, तीसरी बार जारी हुआ था समन

कॉमेडियन कुणाल कामरा तीसरी बार समन जारी होने के बाद भी मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। बता दें कि उनके खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयान देने को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 05, 2025 15:29 IST, Updated : Apr 05, 2025 15:29 IST
पुलिस के सामने पेश नहीं हुए कुणाल कामरा।
Image Source : FILE पुलिस के सामने पेश नहीं हुए कुणाल कामरा।

मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने तीसरा नोटिस भेजा था। हालांकि कुणाल कामरा इस तीसरी नोटिस के बाद भी मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ उन्होंने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस सिलसिले में कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसी मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष कुणाल कामरा को पेश होना था, लेकिन कुणाल कामरा शनिवार को भी पुलिस के सामने नहीं पहुंचे।

तीसरी बार जारी हुआ समन

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह तीसरी बार है जब कुणाल कामरा समन जारी किए जाने के बावजूद पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। बता दें कि खार पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुणाल कामरा ने अपने एक कार्यक्रम में एक ‘पैरोडी’ गाई थी, जिसमें शिवसेना में विभाजन के लिए एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया गया था। यह कार्यक्रम खार के एक होटल में स्थित स्टूडियो में आयोजित किया गया था। इस घटना के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को स्टूडियो और उस होटल में तोड़फोड़ की थी जहां यह स्टूडियो स्थित है। 

पुलिस के सामने आज होना था पेश

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कामरा को तीसरी बार समन भेजकर पांच अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था। खार पुलिस का एक दल इस सप्ताह की शुरुआत में दूसरे समन पर कुणाल कामरा के पेश नहीं होने पर माहिम स्थित उनके आवास पहुंचा था। मद्रास हाई कोर्ट ने कुणाल कामरा को सात अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। वह तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं। नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में ‘कॉमेडियन’ के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकियां खार पुलिस थाने में ट्रांसफर कर दी गई हैं। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

कैंसर का इलाज कराने बिहार से महाराष्ट्र आई 13 साल की बच्ची, कई बार बलात्कार का हुई शिकार, जानिए कैसे खुला मामला

'हथियार छोड़ मुख्यधारा में हो जाइए शामिल, मारे जाने पर कोई नहीं होता खुश', नक्सलियों से अमित शाह की खास अपील

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement