Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. एकनाथ शिंदे विवाद के बीच कुणाल कामरा मांगेंगे माफी? सोर्सेज ने कहा- ऐसा करने के लिए वे तैयार हैं

एकनाथ शिंदे विवाद के बीच कुणाल कामरा मांगेंगे माफी? सोर्सेज ने कहा- ऐसा करने के लिए वे तैयार हैं

कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। इसके बाद से शिव सैनिकों में गुस्से का माहौल है। पुलिस में भी कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Mar 24, 2025 15:27 IST, Updated : Mar 24, 2025 15:46 IST
कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे
Image Source : FILE PHOTO कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मचाने वाले कॉमेडियन कुलाण कामरा इनदिनों चर्चा में हैं। एक कॉमेडी शो में कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। कुणाल कामरा फिलहाल अभी किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं देना चाहते हैं।

किसी प्रकार से नहीं हैं फरार- कामरा

सूत्रों के अनुसार, किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले इसलिए उनकी तरफ से कुछ जानकारी मुहैया कराई गई है। कुणाल कामरा ने कहा, 'जितना भी दर्द नेताओं और उनके शिव सेना के कार्यकर्ताओं में है। वह कोर्ट के सामने रखें। अगर कोर्ट कहेगा तो वह जरूर माफी मांग लेंगे। वह किसी भी प्रकार से फरार नहीं हैं।'

पुलिस के निर्देशों का होगा पालन

कामरा ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने उनसे संपर्क किया है और बात हो गई है। पुलिस की तरफ से जो भी निर्देश होंगे, उनका पालन करेंगे।' कामरा की तरफ ये भी बताया गया कि पुलिस ने गिरफ्तारी या पूछताछ के लिए नोटिस की बात उनसे से नहीं की है।

सोच समझ कर दिया बयान- कामरा

कुणाल का कहना है कि उन्होंने किसी से भी शो करने का पैसा नहीं लिया था। उन्होंने जो भी कहा वह उनका अपना कंटेंट था। उन्होंने अपना बयान सोच समझ कर दिया है। अगर संवैधानिक तरीके से वह गलत साबित होते हैं, तो जरूर माफी मांगेंगे।

स्टूडियो में शिव सैनिकों ने तोड़फोड़

बता दें कि कामरा ने रविवार को एक कॉमेडी परफॉरमेंस के दौरान की गई टिप्पणियों से विवाद खड़ा कर दिया है, जिससे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक नाराज हो गए। शिवसेना के सैनिकों (कार्यकर्ताओं) ने मुंबई के खार में कामरा के परफॉरमेंस वाले स्टूडियो पर तोड़फोड़ कर दी। उन्हें सबक सिखाने की धमकी भी दी।

कामरा को मांगनी चाहिए माफी- फडणवीस

इस मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हर किसी को स्टैंड-अप कॉमेडी करने का अधिकार है। लेकिन स्वतंत्रता का मतलब अनियंत्रित व्यवहार नहीं होना चाहिए। कामरा को अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। नेताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement