Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कामरा कटाक्ष विवाद के बाद उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे ने साधा निशाना, "शिवसेना मालिक और गुलामों की पार्टी नहीं"

कामरा कटाक्ष विवाद के बाद उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे ने साधा निशाना, "शिवसेना मालिक और गुलामों की पार्टी नहीं"

एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। शिंदे ने कहा कि उनके जैसे सैनिक सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हम जमीनी कार्यकर्ता हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 27, 2025 7:09 IST, Updated : Mar 27, 2025 7:20 IST
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे
Image Source : PTI महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। शिंदे ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना 'मालिक और गुलामों' की नहीं, बल्कि समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है। शिंदे ने यह बयान शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) से शिवसेना में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया। शिंदे ने कहा कि उनके जैसे सैनिक सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए। हम जमीनी कार्यकर्ता हैं और मैं आपका सहयोगी हूं। 

"हमारी पार्टी कुछ विशेष व्यक्तियों की नहीं" 

शिंदे ने कहा, "हम हमेशा जनता के लिए काम करने में विश्वास रखते हैं और हम चाहते हैं कि लोगों के जीवन में सुधार हो। यह पार्टी सिर्फ कुछ विशेष व्यक्तियों की नहीं है, बल्कि यह उन लाखों कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिन्होंने मेहनत की है और पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है। यह काम करने वाले लोगों की पार्टी है, न कि 'मालिक और गुलामों' की।" शिंदे ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी आलोचना और दुर्व्यवहार का जवाब अपने कार्यों से दिया है और वे हमेशा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे।

कामरा पर शिंदे का पलटवार

इससे पहले एकनाथ शिंदे ने स्टैंड-अप कॉमेडिन कुणाल कामरा की ओर से उन पर किए गए कटाक्ष की तुलना सुपारी लेकर किसी के खिलाफ बोलने से किया था। शिंदे ने कहा था कि कटाक्ष करते समय मर्यादा बनाए रखनी चाहिए, अन्यथा क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। शिंदे ने सोमवार को कामरा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कामरा (36) ने अपने ‘शो’ में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करके महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है।

कुणाल कामरा के कटाक्ष पर विवाद

दरअसल, कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर पाला बदलने को लेकर जोक किया था। वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में कामरा ने शिंदे पर 'गद्दार' शब्द के जरिए कटाक्ष किया था। बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। शिंदे द्वारा 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत किए जाने का जिक्र करते हुए कामरा ने अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत का संशोधित संस्करण गाया था। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

राजस्थान के डिप्टी CM बैरवा को जान से मारने की धमकी, इस जगह मिला नंबर का लोकेशन

पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने मचाया आतंक, सुरक्षा बलों के काफिले पर किया हमला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement