Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Kudal Election Results Live: कुदाल विधानसभा सीट पर किसके सिर सजेगा ताज? जानें यहां

Kudal Election Results Live: कुदाल विधानसभा सीट पर किसके सिर सजेगा ताज? जानें यहां

कुदाल विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प हैं क्योंकि यहां शिवसेना के ही दो गुट आपस में भीड़ रहे हैं इसे ऐसे कह सकते हैं कि इस सीट पर शिवसेना बनाम शिवसेना मुकाबला हो रहा है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: November 23, 2024 9:20 IST
Kudal Election Results Live- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Kudal Election Results Live

महाराष्ट्र की कुदाल विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। सुबह से ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। थोड़ी ही देर में इस सीट पर स्थिति साफ हो जाएगी। कुडाल विधानसभा सीट सिंधुदुर्ग जिले में आती है। इस बार यहां लड़ाई शिवसेना (शिंदे गुट) vs शिवसेना (यूबीटी) है। कुदाल सीट पर इस बार 20 नवंबर को मतदान हुआ है। इस सीट पर रिजल्ट कुछ ही घंटों में साफ हो जाएंगे। बता दें कि अभी इस सीट पर शिवसेना का कब्जा रहा है। पर इस बार शिवसेना दो गुटों में बंटी हुई है ऐसे में इस सीट पर कड़ा मुकाबला दिख रहा है। पिछले 2019 के चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार नाइक वैभव विजय विजयी रहे थे। 

इनके बीच है कड़ा मुकाबला

इस बार नाइक वैभव विजय शिवसेना (यूबीटी) के टिकट पर मैदान में हैं। वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना से नितेश राणे मैदान में हैं। पिछले 2 विधानसभा चुनाव नाइक वैभव विजय इस सीट से विजयी रहे हैं। वहीं, इस बार शिवसेना के दो धड़े में बंटने से यह चुनाव दिलचस्प बना हुआ है।

पिछले चुनाव में क्या थे परिणाम?

कुडाल सीट पर साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवेसना के नाइक वैभव विजय ने 14,349 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 50.90% वोट शेयर के साथ कुल 69,168 वोट मिले थे। उन्होंने इंडिपेडेंट उम्मीदवार रंजीत दत्तात्रेय देसाई को हराया था। रंजीत को कुल 54,819 वोट (40.34%) हासिल हउए थे। वहीं, साल 2014 के विधानसभा में भी नाइक वैभव विजय ने इस सीट से फतह हासिल की थी। इस विधानसभा चुनाव में नाइक वैभव विजय को 50.03% वोट शेयर के साथ 70,582 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नारायण तातू राणे को कुल 60,206 वोट (42.68%) मिले थे। नाइक वैभव विजय ने नारायण तातू राणे को 10,376 वोटों के मार्जिन से हराया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement