Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Kiran Gosavi Arrest Live Update: आर्यन ड्रग्स केस का गवाह किरण गोसावी पुणे में गिरफ्तार, कोविड टेस्ट के बाद कोर्ट के सामने करेंगे पेश

Kiran Gosavi Arrest Live Update: आर्यन ड्रग्स केस का गवाह किरण गोसावी पुणे में गिरफ्तार, कोविड टेस्ट के बाद कोर्ट के सामने करेंगे पेश

महाराष्ट्र की पुणे पुलिस किरण गोसावी को 2018 के एक मामले में तलाश कर रही थी, देर रात पुणे पुलिस ने गोसावी को गिरफ्तार किया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 29, 2021 20:46 IST
पुणे पुलिस ने गोसावी...
Image Source : INDIA TV पुणे पुलिस ने गोसावी को गिरफ्तार किया है

पुणे: आर्यन ड्रग्स केस के गवाह किरण गोसावी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। उसे पुणे क्राइम ब्रांच की एन्टी एक्सटॉर्शन सेल ने देर रात गिरफ्तार किया। वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। किरण गोसावी की गिरफ्तारी धोखाधड़ी के मामले में हुई है। उसे वर्ष 2018 से पुणे पुलिस तलाश रही थी। चिन्मय देशमुख नाम के शख्स ने किरण गोसावी के खिलाफ शिकायत की थी और यह आरोप लगाया था कि गोसावी ने मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को कल से गोसावी के पुणे के आस पास होने की भनक लग गई थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

Kiran Gosavi Arrest Live Update

Auto Refresh
Refresh
  • 11:43 AM (IST) Posted by Khushbu

    किरण गोसावी काफी दिनों से मीडिया के माध्यम से सरेंडर की बातें जरूर कर रहा था लेकिन कभी सरेंडर हुआ नहीं था। हमने आज सुबह उसे पुणे से गिरफ़्तार किया, आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है: अमिताभ गुप्ता, पुणे पुलिस कमिश्नर

  • 11:42 AM (IST) Posted by Khushbu

    पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने किरण गोसावी की गिरफ्तारी पर कहा- किरण गोसावी ने बताया कि वह सचिन पाटिल अलियास नाम से घूम रहे थे। अभी हम (किरण गोसावी) का कोविड टेस्ट करेंगे, उसके बाद हम उन्हें कोर्ट के सामने पेश करेंगे।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Khushbu

    आज भी NCB के अफसरों और बाहरी गवाहों से पूछताछ करेगी विजिलेंस टीम। एनसीबी के एक अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद से भी वसूली के आरोपों को लेकर पूछताछ की जाएगी।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Khushbu

    25 करोड़ की वसूली के आरोपों पर NCB विजिलेंस जांच तेज हो गई है। एनसीबी के विजिलेंस चीफ ज्ञानेश्वर सिंह कैंप ऑफिस पहुंच गए हैं।

  • 11:37 AM (IST) Posted by Khushbu

    क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई पुलिस ने मनीष भानुशाली को समन भेजा है। मनीष भानुशाली ने NCB को क्रूज में ड्रग्स पार्टी को लेकर टिप दी थी।

  • 10:57 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    गोसावी की गिरफ्तारी पर थोड़ी देर में पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    किरण गोसावी की गिरफ्तारी को लेकर पुणे पुलिस थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है, पुलिस गोसावी की गिरफ्तारी को लेकर तमाम जानकारी दे सकती है

  • 10:55 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    गोसावी ने कहा था महाराष्ट्र पुलिस पर नहीं है भरोसा

    कुछ दिन पहले गोसावी ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उन्हें ‘‘खतरा’’ महसूस हो रहा है और उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है। गोसावी ने यह भी कहा था कि वह यूपी पुलिस के सामने सरेंडर करेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका था। 

  • 10:54 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    प्रभाकर सैल ने गोसावी पर लगाए थे आरोप

    आर्यन ड्रग्स मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने क्रूज़ जहाज छापेमारी मामले में के पी गोसावी और अन्य गवाहों को फोन पर किसी सैम डिसूजा से बात करते सुना था। सैल के मुताबिक, बातचीत में 25 करोड़ रुपये की मांग का जिक्र था, जिसमें से आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने थे।सैल ने बताया कि वह गोसावी का बॉडीगार्ड हुआ करता था। 

  • 10:52 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    किरण गोसवी गिरफ्तार

    महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह किरण गोसावी को गिरफ्तार कर लिया है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी किरण गोसावी की तलाश कर रहा था लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement