Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Katol Election Results: काटोल सीट पर बीजेपी की धमाकेदार जीत, शरद गुट की एनसीपी को मिली हार

Katol Election Results: काटोल सीट पर बीजेपी की धमाकेदार जीत, शरद गुट की एनसीपी को मिली हार

katol Election Results: काटोल विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। चरणसिंग बाबूलालजी ठाकुर ने एनसीपी (शरद गुट) को करारी मात दी।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 23, 2024 7:45 IST, Updated : Nov 23, 2024 20:18 IST
काटोल विधानसभा सीट का रिजल्ट
Image Source : INDIA TV काटोल विधानसभा सीट का रिजल्ट

नागपुरः काटोल विधानसभा सीट के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी के चरणसिंग बाबूलालजी ठाकुर ने 38816 वोटों से जीत दर्ज की है। 65522 वोट लेकर एनसीपी (शरद पवार गुट) के उम्मीदवार सलिल अनिल देशमुख दूसरे नंबर पर रहे। बीजेपी को यहां पर 104338 वोट मिले। जबकि निर्दलीय याज्ञवल्क्य श्रीकांत जिचकर को करीब 14 हजार वोट मिले।

 

2019 में एनसीपी को मिली थी जीत

काटोल से पिछले चुनाव में एनसीपी के अनिल देशमुख ने जीत दर्ज की थी। 2019 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अनिल देशमुख ने भारतीय जनता पार्टी के चरणसिंग बाबूलालजी ठाकुर को 17057 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती। 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की उम्मीदवार रश्मि श्यामकुमार बर्वे ने शिव सेना के राजू परवे को हराकर रामटेक लोकसभा (एमपी) सीट से 76768 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। 

काटोल सीट के पिछले विजेता

  • 2019: अनिल देशमुख-एनसीपी 
  • 2014: डॉ. आशीष देशमुख- भाजपा 
  • 2009: अनिल देशमुख-एनसीपी 
  • 2004: अनिल देशमुख-एनसीपी 
  • 1999: अनिल वसंतराव देशमुख -एनसीपी
  • 1995: देशमुख अनिल वसंतराव-निर्दलीय
  • 1990: शिंदे सुनील शामरावजी - कांग्रेस

 बता दें कि 2019 के चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार अनिल देशमुख ने 17057 वोटों (9.06%) के अंतर से सीट जीती। उन्हें 96842 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी के चरणसिंग बाबूलालजी ठाकुर को हराया, जिन्हें 79785 वोट मिले थे। वंचित बहुजन आघाडी (वीएबी) के उम्मीदवार दिनेश गुणवंत तुले 5807 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement