नागपुरः काटोल विधानसभा सीट पर भी मतगणना चल रही है। 9 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार चरणसिंग बाबूलालजी ठाकुर 23 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट से 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें प्रमुख रूप से एनसीपी (अजीत गुट) से अनिल शंकरराव देशमुख, बीजेपी के चरणसिंग बाबूलालजी ठाकुर, एनसीपी (शरद पवार गुट) से सलिल अनिल देशमुख शामिल हैं। काटोल सीट के चुनाव रिजल्ट आज ही घोषित कर दिए जाएंगे। ताजा रूझान हर राउंड के बाद जारी किए जा रहे हैं।
2019 में एनसीपी को मिली थी जीत
काटोल से पिछले चुनाव में एनसीपी के अनिल देशमुख ने जीत दर्ज की थी। 2019 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अनिल देशमुख ने भारतीय जनता पार्टी के चरणसिंग बाबूलालजी ठाकुर को 17057 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती। 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की उम्मीदवार रश्मि श्यामकुमार बर्वे ने शिव सेना के राजू परवे को हराकर रामटेक लोकसभा (एमपी) सीट से 76768 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
काटोल सीट के पिछले विजेता
- 2019: अनिल देशमुख-एनसीपी
- 2014: डॉ. आशीष देशमुख- भाजपा
- 2009: अनिल देशमुख-एनसीपी
- 2004: अनिल देशमुख-एनसीपी
- 1999: अनिल वसंतराव देशमुख -एनसीपी
- 1995: देशमुख अनिल वसंतराव-निर्दलीय
- 1990: शिंदे सुनील शामरावजी - कांग्रेस
बता दें कि 2019 के चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार अनिल देशमुख ने 17057 वोटों (9.06%) के अंतर से सीट जीती। उन्हें 96842 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी के चरणसिंग बाबूलालजी ठाकुर को हराया, जिन्हें 79785 वोट मिले थे। वंचित बहुजन आघाडी (वीएबी) के उम्मीदवार दिनेश गुणवंत तुले 5807 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।