
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में हुए हंगामे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक, नागपुर में हुए पथराव का पैटर्न 'कश्मीर स्टोन पेल्टिंग' की तरह नजर आ रहा है।
क्या हैं कश्मीर से जुड़ी समानताएं?
महज चार घंटे के भीतर लोगों तक मैसेज पहुंचाकर उन्हे मोबलाइज करना, हमले के लिए आसपास के पत्थरों का इस्तेमाल करना, पुलिस को टारगेट करने समेत कुछ समानताएं नजर आ रही हैं। इसलिए कश्मीर स्टोन पेल्टिंग पैटर्न के एंगल से भी जांच की जा रही है।
अब नागपुर दंगे की प्राथमिक जांच रिपोर्ट को केंद्रीय गृह विभाग को भेजा जाएगा। आज शाम को नागपुर में सुरक्षा इंतजाम को लेकर रिव्यू मीटिंग होगी। इस मीटिंग में तय किया जाएगा की कर्फ्यू जारी रखना है या फिर कर्फ्यू को खत्म किया जाए।
चिटनिस पार्क से सीए रोड पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया
एक खबर ये भी है कि नागपुर में सोमवार रात को चिटनिस पार्क से सीए रोड पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया है। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा इसकी शिकायत की गई है। एक महिला पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर थी। ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर भीड़ ने महिला पुलिस कर्मचारी से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इस दौरान कुछ बदमाशों ने पीड़ित महिला पुलिस कर्मचारी की वर्दी खींचने की कोशिश की और उसके शरीर को भी छूने की कोशिश की। महिला पुलिस कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न की इस हरकत की विधिवत शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है और उसके बाद नागपुर के गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में ऐसी शर्मनाक हरकत करने वाली भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में यह बात सामने आई है कि इसी भीड़ ने मौके पर मौजूद अन्य महिला पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें देखकर अश्लील इशारे और अश्लील टिप्पणियां की गईं।