Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Video: एक मिनट में पलट गईं कंगना रनौत: पहले कहा- 'बंटेंगे तो कटेंगे हमारा मुद्दा नहीं' फिर बोलीं-'यह एकता का आह्वान है'

Video: एक मिनट में पलट गईं कंगना रनौत: पहले कहा- 'बंटेंगे तो कटेंगे हमारा मुद्दा नहीं' फिर बोलीं-'यह एकता का आह्वान है'

कंगना रनौत ने पहले कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे और वोट जिहाद जैसे मुद्दे विपक्ष ने खड़े किए हैं और खुद अपनी कब्र खोदी है। वहीं, बाद में उन्होंने कहा कि यह एकता का आह्वान है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Shakti Singh Published on: November 16, 2024 17:30 IST
Kangana ranaut- India TV Hindi
Image Source : PTI कंगना रनौत (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे को कंटेंगे वाले नारे पर अटपटा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पहले कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे या वोट जिहाद जैसे मुद्दे विपक्ष ने खड़े किए हैं। वहीं, बाद में जब उनसे कहा गया कि यह नैरेटिव योगी आदित्यनाथ ने सेट किया है तो उन्होंने कहा कि यह एकता का आह्वान है।

नागपुर में कंगना रनौत ने कहा कि वोट जेहाद या बंटेंगे तो कटेंगे, ये विपक्ष के मुद्दे हैं, हमारे नहीं। विपक्षी दलों ने खुद अपनी कब्र खोदी है। कंगना ने कहा है कि बीजेपी अपने काम के आधार पर जीत रही है। ये जो आपने मुद्दे बताए ये विपक्ष ने बोले हैं। ये जो विपक्ष है, उसने खुद अपनी कब्र खोदी है। ये जाति के आदार पर मजहब के आधार पर बांटना विपक्ष का काम है। हमारी सरकार को रिपीट किया जाएगा। सेंसेशनलिस किया जा रहा है लेकिन लोगों ने इन्हें भाव भी नहीं दिया।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

इसके साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व की चर्चा पूरे विश्व में  हो रही है। उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता कहा जाता है। विपक्ष के नेता उनके उपलब्धि से जलते हैं। प्रधानमंत्री 1 घंटे का भाषण देते हैं, लेकिन वो कभी पेपर नहीं देखते। राहुल जी को चिट देने पड़ते हैं वो एक मिनट बात नहीं कर सकते, उनको मेमोरी लॉस नहीं है? उनको तहजीब होनी चाहिए।

अंत में अपने ही बयान से पलटीं

जब कंगना से पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ ने बंटेंगे तो कटेंगे का जो नैरेटिव दिया है। उसे लेकर कांग्रेस आक्रामक है और कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी देश को बांटना चाहती है। इस पर उन्होंने कहा "यह एकता का आह्वान है। हमें बचपन से सिखाया गया है कि एकता में ताकत है। अगर हम साथ हैं, तो हम सुरक्षित हैं और अगर हम बंट गए, तो हम कट जाएंगे। हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है। हमारी पार्टी पीओके को भी साथ लेना चाहती है और विपक्ष की बांटने की साजिश नाकाम हो रही है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement