Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी को बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा, फिर जो हुआ वो दर्दनाक था

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी को बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा, फिर जो हुआ वो दर्दनाक था

पत्नी ने बताया कि उसके सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने पहले उसे मायके से 15 लाख रुपये लाने के लिए कहा, बाद में एक ऑफिस पार्टी के दौरान अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 24, 2024 12:48 IST, Updated : Dec 24, 2024 12:49 IST
आरोपी की फाइल फोटो
Image Source : INDIA TV आरोपी की फाइल फोटो

महाराष्ट्र के कल्याण में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी को अपने बॉस के साथ एक पार्टी में शारीरिक सबंध बनाने के लिए कहा लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने पहले मायके से 15 लाख रुपये लाने के लिए कहा, बाद में एक पार्टी के दौरान अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। लेकिन जब उसने मना किया तो पति ने उसकी पिटाई की और तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त है। आरोपी पति पर कठोर कारवाई की मांग की जा रही है।

इसी साल हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार, छत्रपति संभाजी नगर में रहने वाली पीड़िता की शादी जनवरी 2024 में कल्याण में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी। शुरुआती कुछ महीने उसका रिश्ता ठीक-ठाक चलने के बाद उसके पति ने उसे मायके से पैसे लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपनी उससे कहा कि मैं तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं, इसके लिए पहली पत्नी को तलाक देना है और उसके लिए 15 लाख रुपये लगेंगे। तुम मायके जाकर 15 लाख रुपये लेकर आओ, लेकिन पत्नी ने पैसे नहीं लाए।

तीन तलाक देकर घर से निकाला

इतना ही नहीं, पति ने अपनी पत्नी को ऑफिस की एक पार्टी में अपने बॉस के साथ शारिरिक सबंध बनाने के लिए भी कहा। लेकिन जब दूसरी पत्नी ने इससे साफ मना कर दिया तो गुस्से में आकर पति ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया।

पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया मामला

पीड़िता ने 19 दिसंबर को संभाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दी और केस दर्ज करवाया। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गुस्से का माहौल है और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। 20 दिसंबर को यह मामला कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया। आगे की जांच बाजारपेठ पुलिस कर रही है।

(रिपोर्ट- सुनील शर्मा)

यह भी पढ़ें-

4 महीने पहले हुई थी शादी, पति की हुई मौत तो पत्नी ने मांगा उसका स्पर्म, डॉक्टर्स रह गए सन्न

मेरी बीवी और वो....पति ने पत्नी पर लगाया अजीबोगरीब आरोप, जहर खाकर दे दी जान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement