Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नजर उतारने और सुख-शांति लाने के नाम पर भोंदू बाबा ने युवती के साथ किया ऐसा काम, परिवारवाले भी रह गए सन्न-VIDEO

नजर उतारने और सुख-शांति लाने के नाम पर भोंदू बाबा ने युवती के साथ किया ऐसा काम, परिवारवाले भी रह गए सन्न-VIDEO

भोंदू बाबा के काले कारनामे के बारे में युवती और परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पहले तो पुलिस ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया। सामाजिक संगठन के दबाव के बाद पुलिस अब भोंदू बाबा को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 31, 2024 11:09 IST, Updated : Dec 31, 2024 11:11 IST
भोंदू बाबा के खिलाफ पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
Image Source : INDIA TV भोंदू बाबा के खिलाफ पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

महाराष्ट्र के कल्याण में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती के साथ भोंदू बाबा ने अत्याचार किया है। घटना कल्याण के पास आंबिवली गांव की है। इस मामले में खड़कपाड़ा पुलिस ने अरविंद जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या भोंदू बाबा उर्फ अरविंद जाधव ने किसी और लड़कियों के साथ ऐसी हरकत तो नहीं की है।

बाबा घर में लाता है सुख-शांति

पुलिस ने बताया कि कल्याण में एक युवती कई दिनों से पारिवारिक परेशानी से जूझ रही थी। पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने के लिए इस युवती को उसके रिश्तेदारों ने आंबिवली में एक बाबा का पता दिया था। इस युवती को जानकारी मिली कि आंबिवली का यह बाबा पारिवारिक कलह दूर कर घर में सुख-शांति लाता है। 

बाबा ने कहा- कुछ समय यहीं रुकना होगा

इस जानकारी के आधार पर पीड़िता अपने रिश्तेदारों के साथ आंबिवली में बाबा अरविंद जाधव के पास गई और अपना दुख-दर्द सुनाया। उसके बाद बाबा ने युवती से कहा कि तुम्हारी परेशानी दूर हो जायेगी लेकिन तुम्हें कुछ समय यहीं रुकना होगा।

झांसा देकर युवती के शरीर को छूने लगा बाबा

बाबा ने कहा, 'अपने परिवार को बाहर जाने दो, तुम यहीं रुको। तुम्हारी नजर उतारता हूं।' भोंदू बाबा ने यह कहते हुए इस युवती के शरीर को छूना शुरू कर दिया। जब युवती को एहसास हुआ कि बाबा उसके साथ गलत करने वाला है तो युवती ने उसे छूने से मना किया।

बाबा ने युवती को दी धमकी

युवती ने कहा कि वह सबको बताएगी कि बाबा मेरे साथ क्या कर रहा था? उस वक्त भोंदू बाबा ने युवती को धमकी दी कि अगर तुमने इस तरह की जानकारी किसी को दी तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। 

पुलिस स्टेशन पहुंची युवती

इसके बाद युवती अपने परिवार के साथ खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंची। वहां घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए भोंदू बाबा को बुलाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

बाबा को गिरफ्तार करने पहुंची टीम

इस मामले में भोंदू बाबा को नोटिस देकर थाने आने को कहा गया, लेकिन दो दिन बाद भी अरविंद जाधव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो युवती एक सामाजिक संगठन की मदद के लिए पहुंची। सामाजिक संस्था की मदद से वह एक बार फिर खड़कपाड़ा थाने पहुंची और सवाल उठाया कि भोंदू बाबा के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? आखिरकार सामाजिक संगठन और पीड़ित युवती के दबाव के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस ढोंगी बाबा को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भेजी है।

कल्याण से सुनील शर्मा की रिपोर्ट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement