महाराष्ट्र के कल्याण में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती के साथ भोंदू बाबा ने अत्याचार किया है। घटना कल्याण के पास आंबिवली गांव की है। इस मामले में खड़कपाड़ा पुलिस ने अरविंद जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या भोंदू बाबा उर्फ अरविंद जाधव ने किसी और लड़कियों के साथ ऐसी हरकत तो नहीं की है।
बाबा घर में लाता है सुख-शांति
पुलिस ने बताया कि कल्याण में एक युवती कई दिनों से पारिवारिक परेशानी से जूझ रही थी। पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने के लिए इस युवती को उसके रिश्तेदारों ने आंबिवली में एक बाबा का पता दिया था। इस युवती को जानकारी मिली कि आंबिवली का यह बाबा पारिवारिक कलह दूर कर घर में सुख-शांति लाता है।
बाबा ने कहा- कुछ समय यहीं रुकना होगा
इस जानकारी के आधार पर पीड़िता अपने रिश्तेदारों के साथ आंबिवली में बाबा अरविंद जाधव के पास गई और अपना दुख-दर्द सुनाया। उसके बाद बाबा ने युवती से कहा कि तुम्हारी परेशानी दूर हो जायेगी लेकिन तुम्हें कुछ समय यहीं रुकना होगा।
झांसा देकर युवती के शरीर को छूने लगा बाबा
बाबा ने कहा, 'अपने परिवार को बाहर जाने दो, तुम यहीं रुको। तुम्हारी नजर उतारता हूं।' भोंदू बाबा ने यह कहते हुए इस युवती के शरीर को छूना शुरू कर दिया। जब युवती को एहसास हुआ कि बाबा उसके साथ गलत करने वाला है तो युवती ने उसे छूने से मना किया।
बाबा ने युवती को दी धमकी
युवती ने कहा कि वह सबको बताएगी कि बाबा मेरे साथ क्या कर रहा था? उस वक्त भोंदू बाबा ने युवती को धमकी दी कि अगर तुमने इस तरह की जानकारी किसी को दी तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पुलिस स्टेशन पहुंची युवती
इसके बाद युवती अपने परिवार के साथ खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंची। वहां घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए भोंदू बाबा को बुलाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बाबा को गिरफ्तार करने पहुंची टीम
इस मामले में भोंदू बाबा को नोटिस देकर थाने आने को कहा गया, लेकिन दो दिन बाद भी अरविंद जाधव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो युवती एक सामाजिक संगठन की मदद के लिए पहुंची। सामाजिक संस्था की मदद से वह एक बार फिर खड़कपाड़ा थाने पहुंची और सवाल उठाया कि भोंदू बाबा के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? आखिरकार सामाजिक संगठन और पीड़ित युवती के दबाव के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस ढोंगी बाबा को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भेजी है।
कल्याण से सुनील शर्मा की रिपोर्ट