ठाणेः कल्याण से सटे उल्हासनगर कालीमाता मंदिर में चौकीदारी का काम करने वाला शख्स ही चोर निकला। चौकीदार रमेश रावल अपने साथी के साथ 12 तोला सोना चोरी करके फरार हो गया है। वह चोरी छपाने के लिये मंदिर के सी.सी.टिव्ही भी अपने साथ लेकर फरार हुआ है। तीन दिन पहले रमेश थापा उर्फ रमेश रावल कालीमाता मंदिर में चौकीदार के नौकरी पर लगा था। शनिवार सुबह तीन चोरी करके ये आरोपी फरार हुए हैं।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में कल्याण के विठ्ठलवाडी पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाने के सिनियर पुलिस ॲाफिसर अनिल पडवल ने विशेष टीम भेजी और मामले की जांच शुरू हो गई है। मंदिर में भगवान की मूर्ति का सोना चोरी होने की वजह से आसपास के इलाके में डर का माहोल हो गया है। पुलिस स्टेशन की ओर से लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।
आरोपी तीन दिन से कर रहा था इलाके में रेकी
पुलिस का कहना है कि चोरी करने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रमेश रावल तीन दिन पहले नौकरी पर लगने से पहले मंदिर के आसपास के इलाके में रेखी करता था। उसने मंदिर का पूरा इलाका और मंदिर के आसपास का रास्ता अपने दिमाग में फिट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर के ट्रस्टी ने कहा है कि हमें इस पर पहले से शक था।
आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
मंदिर के पुजारी ने कहा कि कालीमाता मंदिर 65 साल पुराना है। यहां लोगो की मान्यता है और लोग बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ यहां पर आते हैं। मंदिर के जनरल सेक्रटरी सुरजीत बर्मन ने कहा हमारी मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।