मुंबई के जुहू इलाके में एक अजीबों-गरीब घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां दो साल की बच्ची के ऊपर लड़का गिर गया। इस दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं बच्ची के परिवारवालों ने लापरवाही के आरोप में जुहू पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 2 जनवरी की है जब मासूम बच्ची अपने परिवार के दुकान के पास खेल रही थी। लड़की के पिता की मानें तो इस दौरान आरोपी हर्षद गौरव अपने दोस्तों के साथ उस वक्त वहां मस्ती-मजाक कर रहा था। उसके साथ उसका दोस्त शाहनवाज अंसारी भी वहां था। लड़की मां ने कहा भी कि यहां मत खेलो कहीं और जाओ लेकिन वे नहीं माने।
खेल-खेल में गई 2 साल की मासूम की जान
इस दौरान दोनों वहां मस्ती-मजाक कर रहे थे। इस दौरान हर्षद ने अपना बैलेंस खो दिया और 2 साल की मासूम बच्ची के ऊपर गिर गया, जिसकी वजह से लड़की के सिर में गंभीर चोट आई। इस दौरान घायल बच्ची को आनन-फानन में मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां दो दिनों बाद लड़की की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, लड़के की लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हुई। ऐसे में परिजनों ने जुहू थाने का रुख किया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत केस दर्ज कराया और बच्ची की मौत का आरोप लड़के की लापरवाही को बताया।
पुणे में चाकूबाजी
इस बीच महाराष्ट्र के पुणे में आज एक और घटना देखने को मिली थी। दरअसल यहां बीपीओ में काम करने वाली एक 28 साल की महिला की मंगलवार शाम हत्या कर दी गई। दरअसल उसके पुरुष सहकर्मी ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला शहर के येरवडा इलाके में स्थित कंपनी डब्ल्यूएनएस के पार्किंग स्थल में हुआ। पीड़िता की पहचान शुभदा कोडारे के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान कृष्णा कनोजा के रूप में हुई है। आरोपी कंपनी के लेखा अनुभाग में काम करता था। पुलिस ने बताया कि घटना कंपनी के पार्किंग स्थल में हुई जहां कोडारे की दाहिनी कोहनी सहकर्मी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई।