Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "शब्दों पर संयम रखें संजय राउत", शरद पवार को लेकर मचे बवाल के बीच आव्हाड का बड़ा बयान

"शब्दों पर संयम रखें संजय राउत", शरद पवार को लेकर मचे बवाल के बीच आव्हाड का बड़ा बयान

शरद पवार को लेकर मचे बवाल के बीच पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड का बयान आया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आज तक ऐसी राजनीति नहीं देखी गई थी, जिसमें किसी पर झूठे मामले लादकर उसे फंसाने का खेल चल रहा हो, यह सब खत्म होना चाहिए।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Malaika Imam Published : Feb 13, 2025 17:32 IST, Updated : Feb 13, 2025 17:39 IST
जितेंद्र आव्हाड
जितेंद्र आव्हाड

महाराष्ट्र की सियासत में उतार-चढ़ाव के बीच एनसीपी-एसपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड ने ठाणे में एक बड़ा बयान दिया। उनका यह बयान खासतौर पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और इंडिया ब्लॉक की राजनीति को लेकर था। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही ‘बदले की राजनीति’, ‘द्वेष की भावना’ और ‘झूठे केसों में फंसाने की साजिश’ पर तीखा हमला बोला। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि महाराष्ट्र में आज तक ऐसी राजनीति नहीं देखी गई थी, जिसमें किसी पर झूठे मामले लादकर उसे फंसाने का खेल चल रहा हो, यह सब खत्म होना चाहिए।

"शरद पवार के बिना...."

वहीं, जितेंद्र आव्हाड ने दिल्ली और 'इंडिया' गठबंधन की राजनीति पर भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "दिल्ली और गठबंधन की राजनीति शरद पवार के बिना नामुमकिन है।"

संजय राउत को नसीहत

जितेंद्र आव्हाड ने शिवसेना नेता संजय राउत को भी अपने शब्दों की मर्यादा संभालने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "संजय राउत को अपनी शब्दावली पर संयम रखना चाहिए।" साथ ही, शरद पवार की राजनीतिक समझदारी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "शरद पवार को यह अच्छी तरह पता है कि कब और क्या बोलना चाहिए। देश में आज तक जो किसी ने नहीं बोला, वो कहने वाले शरद पवार हैं।"

"शरद पवार से सीख लेनी चाहिए"

जितेंद्र आव्हाड ने यह भी कहा कि शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जिस तरह से सम्मान दिया, वो एक उदाहरण पेश किया है। उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र के नेताओं को उससे एक सीख लेनी चाहिए, क्योंकि इस वक्त महाराष्ट्र में राजनीतिक वार अब पर्सलन वार तक पहुंचा नजर आ रहा है, यह सब खत्म होना चाहिए।"

आदित्य के दिल्ली दौरे पर क्या बोले?

आदित्य ठाकरे के हालिया दिल्ली दौरे पर जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "आदित्य ठाकरे का दिल्ली जाना सिर्फ व्यक्तिगत काम के लिए था और यह जरूरी नहीं है कि वह शरद पवार से ही मिले।" उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र से दिल्ली जाने वाला हर नेता शरद पवार से मिलने नहीं जाता है, उनके अपने कारण होते हैं। उदाहरण के तौर पर, जब मैं बांद्रा से मुंबई जाता हूं, तो क्या मुझे रोज मातोश्री जाऊं?"

शरद पवार को लेकर बवाल क्यों?

दरअसल, बीते दिनों एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव' पुरस्कार से सम्मानित किया था। इसे लेकर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने तीखा प्रहार किया था। उन्होंने कहा था, "उन्हें शरद पवार से यह उम्मीद नहीं थी।" संजय राउत ने कहा था, "गूगली डालने वाले शरद पवार आज खुद हिट विकेट हो गए हैं। उन्हें एकनाथ शिंदे को अपनी बातों से सम्मानित नहीं करना चाहिए था और उस कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होना चाहिए था।"

ये भी पढ़ें-

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, BJP-JDU का आया बयान

"...तो उन्हें एक भी रुपया नहीं मिलेगा", नितेश राणे के बयान पर फिर मच सकता है बवाल, विपक्ष को दी धमकी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement