Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "अजित पवार ने धक्का देकर शरद पवार को बाहर निकाला", जितेंद्र आव्हाड ने CM शिंदे और बीजेपी पर भी बोला हमला

"अजित पवार ने धक्का देकर शरद पवार को बाहर निकाला", जितेंद्र आव्हाड ने CM शिंदे और बीजेपी पर भी बोला हमला

जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी की सरकार आने दो और देखो कैसे हम अगले 7 दिन के अंदर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का समर्थन केंद्र सरकार से वापस ले लेंगे।

Reported By : Rajesh Kumar Edited By : Malaika Imam Updated on: November 03, 2024 13:10 IST
जितेंद्र आव्हाड- India TV Hindi
Image Source : PTI जितेंद्र आव्हाड

महाराष्ट्र राज्य में चुनाव का बिगुल बज गया है। सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने चुनावी क्षेत्र में जनसभा कर रहे हैं। इस बीच, ठाणे जिला की मुंब्रा-कलवा विधानसभा से शरद पावर गुट की पार्टी NCP-SP के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने मुंब्रा के चंदनगर में सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) की सरकार आने दो और देखो कैसे हम अगले 7 दिन के अंदर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का समर्थन केंद्र सरकार से वापस ले लेंगे। आव्हाड ने कहा कि RSS और बीजेपी वाले नाथूराम गोडसे की औलाद है, जो देश का अमन और शांति खराब करना चाहते हैं। 

जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मुंब्रा में कुछ महीने पहले 400 लोगों के धर्मांतरण मामले में सबसे पहले बोलने वाला मैं था, और अगर मैं नहीं बोलता तो हमारे मुंब्रा के 50 से ज्यादा लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस उठाकर लेकर जाती, लेकिन मैंने इसका विरोध किया। फिर अगले 24 घंटे के भीतर ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपना बयान वापस लिया और कहा कि कोई भी धर्मांतरण नहीं हुआ है।

सीएम शिंदे पर जितेंद्र अव्हाण

मुंब्रा की जनता को संबोधित करते हुए जितेंद्र आव्हाड ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए कहा कि वो मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयान देने वाले के साथ एक ही स्टेज शेयर करते हैं और मैं कहता हूं रामगिरी महाराज यह भोंदू बाबा है। आव्हाड ने कहा कि एकनाथ शिंदे खुद मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु प्रोफेट मोहम्मद पैगंबर साहब के खिलाफ विवादित बयान देने वाले रामगिरी महाराज को कहते हैं कि रामगिरी महाराज आपको कुछ नहीं होगा और आपका एक बाल भी बांका नहीं होगा।

इरसाल वाडी में हुए दंगा पर बोले

आव्हाड ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमेशा कहा था अगर लड़ाई के बीच मस्जिद आती है, तो उसे हाथ तक मत लगाओ। अगर कोई परंपरागत किताब रस्ते में दिख जाए उसे भी हाथ मत लगाओ और उसको साइड में अच्छी जगह उठाकर रख दो, लेकिन हुआ क्या, पुलिस को पता था कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर के इरसाल वाडी में दंगा होगा, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। दंगा हुआ और अनेक लोगों के घर उजड़ गए।

"शरद पवार ने एनसीपी को बढ़ाने का काम किया"

उन्होंने कहा, "शरद पवार कभी भी नरेंद्र मोदी के सामने नहीं झुके, न अमित शाह के सामने झुके और मैं जानता हूं कैसे शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बढ़ाने का काम किया है। शरद पवार को पांचवें स्टेज का कैंसर हुआ था, लेकिन फिर भी वो पार्टी को बचाने के लिए आज भी युवा की तरह काम करते हैं। अभी जो अजित पवार के लोग मुंब्रा में आए और उनकी विचारधार देखो गोलवलकर की दिशा की ओर जा रही है। अजित पवार ने शरद पवार को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और घड़ी (चुनाव चिन्ह) चुरा लिया, ये पाकिटमार की टोली है। हमें संविधान नहीं चाहिए, सबसे पहले किसने कहा था- वह RSS और बीजेपी थी, बीजेपी और RSS का मुखपत्र ऑर्गनाइजर में अनेक आर्टिकल छपे हैं और उस दौरान जब RSS अपने हेडकार्टर पर झंडा नहीं फैला रहे थे, तभी कांग्रेस के कार्यकर्ता ने RSS के हेड ऑफिस पर गए, वहां पर झंडा लगाया और आज भी कांग्रेस के कार्यकताओं पर झंडा फैलाने का केसेज चल रहा है।

बदलापुर हत्याकांड पर बोले जितेंद्र आव्हाड

जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "कल्याण स्टेशन पर जब चलती ट्रेन में बुजुर्ग व्यक्ति को मारा जाता है, मैं सबसे पहले उसकी मदद करता हूं और उसके खिलाफ आवाज उठाता हूं। आपको जुल्म खत्म करने वाला हथियार बाबा साहब आंबेडकर ने वोट के माध्यम से दिया है। बदलापुर हत्याकांड में आरोपी के साथ अक्षय शिंदे का एनकाउंटर कर दिया जाता है, ताकि स्कूल के मुख्य आरोपी दोनों ट्रस्टी का नाम न उगल दे अक्षय शिंदे, इसलिए यह बीजेपी हत्यारी पार्टी है और अक्षय शिंदे का एनकाउंटर करवा दिया।"

उन्होंने कहा, "राज्य में महा विकास आघाड़ी (MVA) की सरकार आएगी, तो 3000 हजार रुपये प्रति माह देंगे और कोई महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश नहीं करेगा। हमारी छोटी बहनों को भी पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अभी बताओ राज्य में महंगाई कितनी बढ़ गई है। महाराष्ट्र के सरकारी अधिकारी और पुलिस अधिकारी को पैसे देने के लिए राज्य सरकार के पैसे नहीं है, महाराष्ट्र की तिजोरी खाली हो गई है। जिस दिन महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी की सरकार बन गई उस दिन से लेकर 7 दिन में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार दिया हुआ समर्थन वापस ले लेंगे और केंद्र की सरकार को हम गिरा देंगे।" (रिपोर्ट- रिज़वान शेख)

ये भी पढ़ें- 

लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 1 घायल, 3 पकड़े गए

"मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...", UP में उपचुनाव से पहले SP के नए पोस्टर पर सियासी हलचल तेज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement