Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: देखना नीतीश-नायडू तो 7 दिन में, जितेंद्र आव्हाड ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: देखना नीतीश-नायडू तो 7 दिन में, जितेंद्र आव्हाड ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

एनसीपी (शरद गुट) नेता जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया है कि अगर महाराष्ट्र में एमवीए सत्ता में आती है तो नीतीश कुमार और एन चंद्रबाबू नायडू भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र से अपना समर्थन वापस ले लेंगे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 03, 2024 22:42 IST, Updated : Nov 03, 2024 22:44 IST
jitendra ahwad
Image Source : FILE PHOTO जितेंद्र आव्हाड की भविष्यवाणी

ठाणे: राकांपा (सपा) नेता जितेंद्र आव्हाड ने भविष्यवाणी की है और दावा किया है कि अगर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सत्ता में आती है तो जद (यू) के नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र की एनडीए सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे। मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक, जिन्हें उनकी पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है, ने राज्य की "वित्तीय अस्थिरता" को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा और भाजपा और आरएसएस पर देश में शांति को बाधित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

आव्हाड का दावा

उन्होंने शनिवार को ठाणे के पास मुंब्रा में एक रैली में दावा किया कि अगर 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी दल महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनती है, तो केंद्र में इसका असर दिखेगा और भाजपा के सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू उसे समर्थन देना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार आने दो और देखो कैसे अगले सात दिन के अंदर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का समर्थन केंद्र सरकार से वापस ले लेंगे।

शरद पवार कभी भी नहीं झुके

आव्हाड ने कहा कि शरद पवार ऐसे नेता हैं जो न तो पीएम मोदी के सामने झुके और न अमित शाह के सामने झुके। मैं जानता हूं कैसे शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा शरद पवार को पांचवें स्टेज का कैंसर हुआ था, लेकिन फिर भी वो पार्टी को बचाने के लिए काम करते रहे। अजित पवार ने तो अपने ही चाचा शरद पवार को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और घड़ी (चुनाव चिन्ह) को भी चुरा लिया, ये जो टोली है वो पाकिटमार लोगों की टोली है। 

(इनपुट-पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail