Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. VIDEO: गोमांस होने के शक में भीड़ ने की ड्राइवर की पिटाई, फिर ट्रक को फूंका, अब SP ने दी सफाई

VIDEO: गोमांस होने के शक में भीड़ ने की ड्राइवर की पिटाई, फिर ट्रक को फूंका, अब SP ने दी सफाई

महाराष्ट्र के जलगाव में कुछ लोगों ने एक ट्रक में आग लगा दी। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा। लोगों को शक था कि ट्रक में गोमांस ले जाया जा रहा है। मामले में जिले के एसपी ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रक में गोमांस नहीं, बल्कि चमड़ा था और इसे लेदर फैक्ट्री ले जाया जा रहा था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: August 18, 2023 18:43 IST
भीड़ ने ट्रक में लगा आग लगाई- India TV Hindi
भीड़ ने ट्रक में लगा आग लगाई

महाराष्ट्र के जलगाव के पालधी में गुस्साई भीड़ ने गोमांस ले जाने के शक में एक ट्रक में आग लगा दी। इस घटना को लेकर पालधी गांव समेत इलाके में गुरुवार देर रात तक तनाव बना रहा। गुरुवार रात करीब 9 बजे बंभौरी एसएसबीटी कॉलेज के पास पेट्रोल पंप पर एक ट्रक रुका। दुर्गंध आने पर कुछ युवकों को शक हुआ। फिर उन्होंने पूछताछ शुरू की, तो ट्रक ड्राइवर ने बेतरतीब तरीके से जवाब दिए। इसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने युवकों के साथ थाने में फोन कर जानकारी दी। 

ट्रक का पीछा करते हुए रोका

इसके तुरंत बाद ही एक पुलिसकर्मी पेट्रोल पंप पर पहुंचा। जहां से पुलिसकर्मी ट्रक को अपने साथ ले जाने लगा। ट्रक के पीछे-पीछे आ रहे युवकों को शक हुआ कि ट्रक पुलिस स्टेशन की ओर नहीं, बल्कि इलाके की ओर जा रहा है। युवकों को लगा कि पुलिस ने ट्रक को छोड़ दिया है, इसलिए उन्होंने ट्रक को पीछा करते हुए रोक लिया। फिर युवकों ने ट्रक ड्राइव की पिटाई की और ट्रक में आग लगा दी।

"फैक्ट्री ले जा रहे थे चमड़ा"

हालांकि, अब इस खबर में नया मोड़ आया है। ट्रक में गोमांस था ही नहीं, ऐसा जिले के एसपी एम राजकुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया "ट्रक में जानवरों का चमड़ा था, जिसे वे लेदर फैक्ट्री के लिए ले जा रहे थे, लेकिन कुछ युवकों ने गलतफहमी के चलते पुलिस के सामने ही पत्थरबाजी की और हुड़दंग मचाया। वहीं, कुछ लोगों ने क्लीनर और ड्राइव को मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनको बचा लिया। हुड़दंगियों ने ट्रक को आग लगा दी।" 

मामले में 18 लोग गिरफ्तार

जिले के एसपी ने बताया, "ट्रक ड्राइवर सल्लू खान उर्फ बाबू खान और क्लीनर मानसिंह श्रीराम कुशवाहा दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और चमड़े से लदे ट्रक को औरंगाबाद से कानपुर लेकर जाने वाले थे। ट्रक जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसमें गोमांस का शक होने को लेकर पीछा कर रहे थे। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, वहां टीम पहुंची। उधर, पंचनाम कर डॉक्टर ने सैंपल भी निकाल दिए। पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड बुलाकर जो आग लगी थी उसे बुझाई गई।" उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच चल रही है।

- नरेंद्र कदम की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement