Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चलती ट्रेन में मौत का तांडव...3 कोच में जाकर की फायरिंग, अधिकारी ने किया खुलासा, 2 यात्रियों की हुई पहचान

चलती ट्रेन में मौत का तांडव...3 कोच में जाकर की फायरिंग, अधिकारी ने किया खुलासा, 2 यात्रियों की हुई पहचान

चलती ट्रेन में फायरिंग की घटना को लेकर वेस्टर्न रेलवे सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि आरपीएफ कांस्टेबल ने अपनी राइफल से फायरिंग की है। हाल ही में उसकी पोस्टिंग हुई है। उसने अपने हिसाब से पोस्टिंग मांगी थी।

Reported By : Rajesh Kumar, Namrata Dubey Edited By : Malaika Imam Updated on: July 31, 2023 15:20 IST
आरपीएफ कांस्टेबल चेतन- India TV Hindi
आरपीएफ कांस्टेबल चेतन

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार सुबह हुई फायरिंग की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। उनमें आरपीएफ एएसआई टीकाराम के साथ मारे जाने वालों में तीन यात्री भी शामिल थे, जिनमें से अब तक दो लोगों की पहचान हुई है। उन यात्रियों में एक की पहचान असगर अली और दूसरे की कादर हुसैन के रूप में हुई है। 

मारे गए यात्री असगर अली

Image Source : INDIATV
मारे गए यात्री असगर अली

असगर जयपुर में रहता थे। वे बिहार के मधुबनी के बिस्फी ब्लॉक के परबत्ता गांव के रहने वाले थे। असगर का ससुराल बिस्फी ब्लॉक के पतौना गांव में था। असगर चूड़ी बनाने का काम करते थे। वे मुंबई काम की तलाश में आ रहे थे।

मारे गए यात्री कादर हुसैन

Image Source : INDIATV
मारे गए यात्री कादर हुसैन

पोस्टिंग को लेकर नाराजगी पर क्या बोले अधिकारी?

फायरिंग की घटना को लेकर वेस्टर्न रेलवे सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया, "जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में फायरिंग की घटना हुई है। 4 लोगों की मौत हुई है। आरपीएफ कांस्टेबल ने अपनी राइफल से फायरिंग की है। हाल ही में उसकी पोस्टिंग हुई है। पोस्टिंग को लेकर कोई नाराजगी नहीं थी। उसने अपने हिसाब से पोस्टिंग मांगी थी।"

एएसआई टीकाराम

Image Source : INDIATV
एएसआई टीकाराम

"ASI के परिवार को रेलवे की तरफ से मदद की जाएगी"

उन्होंने आगे कहा, "क्यों फायरिंग की है, क्यों लोगों को मारा है, उसकी जांच पुलिस कर रही है। ASI के परिवार को रेलवे की तरफ से मदद की जाएगी। बाकी तीन लोगों को रेलवे की तरफ से निर्धारित मदद मिलेगी। तीन यात्री जो मरे हैं उनकी जानकारी निकली जा रही है। चेतन सिंह लोअर परेल में पोस्टेड था और टीकाराम मीना दादर में पोस्टेड था। चेतन ने तीन कोच में जाकर फायरिंग की है। जानकारी मिलते है हमने बोरीवली स्टेशन पर शव को बाहर निकला और जांच शुरू की है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement