पुणे: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान भले ही 16 जनवरी से शुरू होने वाला हो, लेकिन आम लोगों तक टीका पहुंचने में कम से छह-सात महीने लगेंगे। महाराष्ट्र के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पहले टीका अग्रमि पंक्ति के कर्मियों को लगाया जाएगा और फिर उच्च जोखिम वाली श्रेणी के बाहर के लोगों के लिए उपलब्ध होगा। स्वास्थ्य कर्मियो, अग्रिम पंक्ति के कर्मी और किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को संक्रमित होने के उच्च जोखिम वाली श्रेणी में रखा गया है। उन्हें 16 जनवरी से शुरू हो रहे तीन चरण के टीकाकरण अभियान में टीका लगाया जाएगा।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिलीप पाटिल ने तैयारियों पर कहा, "अभियान के लिए अभी कार्यशालाएं और प्रशिक्षण पूरा हो गया है। हम त्रुटि रहित टीकाकरण अभियान चलाने के लिए तैयार हैं।" उन्होंने बताया कि सरकारी, निजी और सशस्त्र बलों के अस्पतालों के करीब 7.86 लाख स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है।
जब पूछा गया कि टीका आम लोगों के लिए कब तक उपलब्ध हो सकेगा तो पाटिल ने कहा कि इसमें कम से कम छह-सात महीने लगेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को टीका लगाने के बाद आम लोगों तक टीके के पहुंचने में इतना समय लग जाएगा।
दूसरे चरण में पुलिस, होम गार्ड जैसे अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। डॉ पाटिल ने बताया कि महाराष्ट्र को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोवीशील्ड टीका की 9.63 लाख खुराकें मिली हैं जबकि कोवैक्सीन की 20,000 खुराकें मिली हैं। यह टीका देश की भारत बायोटेक ने बनाया है। उन्होंने बताया कि राज्य में पहले दिन 285 स्थानों पर टीकाकरण करने की योजना है और शुक्रवार तक टीके की खेप राज्य में सभी जगह पहुंच जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि टीके के किसी दुष्प्रभाव से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों और चिकित्सा कर्मियों को तैयार रखा गया है। उन्होंने कहा लाभार्थियों को यह अधिकार नहीं होगा कि वे इस बात का चयन करें कि उन्हें कौनसा टीका लगाया जाएगा।
अमरावती के मंडलीय आयुक्त पीयूष सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती मंडल में 16 जनवरी को करीब 2200 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नागपुर मंडल को बृहस्पतिवार सुबह कोविशील्ड टीके की 1.14 लाख खुराकों की पहली खेप मिल गई है। इस मंडल में 34 केंद्रों पर टीकाकरण होगा।
ये भी पढ़ें
- 1000 'गर्लफ्रेंड' वाले इस्लामिक प्रचारक को मिली 1000 साल से ज्यादा की सजा, जानें क्या है मामला
- चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC से वापस बुलाये अपने 10 हजार सैनिक, जानें वजह
- कैफे में दिया सैंडविच का ऑर्डर, सामने आया तो उड़ गए होश; वीडियो वायरल
- 81 वर्षीय महिला ने 35 साल के युवक से की शादी, सामने आई ये मुसीबत
- MG Hector का यह खास मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबिया