Highlights
- NCP-MIM गठबंधन के पक्ष में सुप्रीया सुले?
- समान विचारधारा वाले वोट न बंटे ये हम सब चाहते हैं- सुले
- देवेंद्र फडणवीस अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहते हैं- सुले
NCP-AIMIM गठबंधन ऑफर पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि- 'राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में अगर किसी को काम होगा तो समान विचारधारा वाले वोट न बंटे ये हम सब चाहते हैं।' जब सुप्रिया सुले से पूछा गया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का दावा है कि महाविकास अघाड़ी के 25 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा- ' मैं ऐसी बातों में नहीं पड़ती। देश में इतनी मंहगाई है, लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। मैगी-नूडल्स के दाम बढ़ रहे हैं। ये सब देखना ज़रूरी है। हमारी सरकार कौन गिराने जा रहा है इसपर चिंता नहीं करती।' वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान- ' यूपी झांकी है, महाराष्ट्र अभी बाकी है' के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि- ' विरोधी पक्ष को अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसी बाते करनी पड़ती हैं। इसमें कुछ गलत नहीं हैं। वो ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं।'
दरअसल महाराष्ट्र की राजनीति में अब नए समीकरणों पर बहस हो रही है। खास बात यह है कि यह चर्चा अलग-अलग विचारधारा वाले दो राजनीतिक दलों के बीच हैं। AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने NCP आने का ऑफर दिया है। इस बात की जानकारी खुद जलील ने मीडिया को दी।
सांसद इम्मतियाज जलील ने बताया कि- 'स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे मेरी मां को श्रद्धांजलि देने आए थे। उस वक्त चर्चा के दौरान हमने उन्हें देश से बीजेपी को हराने के लिए हमारे साथ आने की पेशकश की, लेकिन राजेश टोपे इस प्रस्ताव पर कुछ नहीं बोले।'