Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में मचा सियासी बवाल, केंद्रीय मंत्री बनने वाली हैं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार?

महाराष्ट्र में मचा सियासी बवाल, केंद्रीय मंत्री बनने वाली हैं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार?

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद क्या अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बनने वाली हैं? बारामती में इसे लेकर पोस्टर लगाए गए हैं।

Reported By : Saket Rai Edited By : Kajal Kumari Published : Jun 15, 2024 9:39 IST, Updated : Jun 15, 2024 11:51 IST
ajit pawar and sunetra pawar
Image Source : FILE PHOTO अजित पवार और सुनेत्रा पवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी अजित गुट के मुखिया अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब राज्यसभा का चुनाव लड़ रही हैं और उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है। इस बीच उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार में मंत्री पद का कोई भी ऑफर मिलता है तो उन्हें स्वीकार करने में खुशी होगी। बता दें कि सुनेत्रा पवार अपनी ननद और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से बारामती लोकसभा सीट पर चुनाव हार गई थीं। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनसीपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

बारामती में लगे सुनेत्रा पवार के पोस्टर

इस बीच,महाराष्ट्र के बारामती में अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के भावी केंद्रीय मंत्री होने के पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें भावी कैबिनेट मंत्री बताया गया है। सुनेत्रा पवार ने बीते दिनों राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है और उनके खिलाफ किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया है, जिससे उनका राज्यसभा जाना तय हो गया है। बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की तारीख 18 जून है। उसके बाद सुनेत्रा पवार को र्निविरोध राज्यसभा के लिए चुन लिया जाएगा। 

राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय

राज्यसभा के दावेदारी के लिए भले ही किसी भी अन्य कैंडिडेट द्वारा पर्चा दाखिल न किया गया हो लेकिन सूत्रों की माने तो एनसीपी के कई नेता राज्यसभा के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। लेकिन जब सुनेत्रा पवार का नाम घोषित किया गया तो कई लोग नाराज हैं" ऐसी बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक किसी भी नेता ने इस पर खुलकर आपत्ति नहीं जताई और पार्टी में किसी के भी नाराज होने का खंडन खुद अजीत पवार ने किया।

अब महाराष्ट्र के बारामती में सुनेत्रा पवार को लेकर भावी केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के पोस्टर लगे हैं, जो अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं। बता दें एनडीए के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट को मोदी सरकार के पहले कैबिनेट में कोई भी मंत्री पद नहीं दिया गया है जिसे लेकर खींचतान जारी है।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में भाजपा की हार का क्या था कारण, अब आगे क्या है प्लान? यहां जानिए

"अन्ना हजारे को एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोर्ट जाना चाहिए", वर्षा गायकवाड़ ने दिया बयान

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement