Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के नए DGP बनाए गए IPS अधिकारी संजय वर्मा, चुनाव आयोग ने किया नियुक्त

महाराष्ट्र के नए DGP बनाए गए IPS अधिकारी संजय वर्मा, चुनाव आयोग ने किया नियुक्त

महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Malaika Imam Published : Nov 05, 2024 14:14 IST, Updated : Nov 05, 2024 14:41 IST
महाराष्ट्र के नए डीजीपी बनाए गए IPS संजय वर्मा
Image Source : SOCIAL MEDIA महाराष्ट्र के नए डीजीपी बनाए गए IPS संजय वर्मा

महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

वरिष्ठ IPS के मांगे गए थे नाम

डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से महाराष्ट्र कैडर के तीन सबसे वरिष्ठ आईपीएस के नाम मांगे थे, जिनमें संजय वर्मा एक थे। अन्य दो वरिष्ठ अधिकारी संजीव कुमार सिंघल और उनके बैचमेट रितेश कुमार इस दौड़ में शामिल थे।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं। हाल ही में एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का पालन करते समय गैर-पक्षपातपूर्ण रहने बात कही थी।

ये भी पढ़ें-

चेतावनी के बाद उद्धव ठाकरे ने बागियों पर की कार्रवाई, 5 नेताओं को किया सस्पेंड

मुगल बादशाह औरंगजेब के पोस्टर पर मचा बवाल, बताया गया 'अखंड भारत' का वास्तविक संस्थापक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail