22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन होने जा रहा है। इसे लेकर अयोध्या में तैयारियां काफी जोरों पर हैं। वहीं, आज देश के व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने एक मीटिंग की है। मीटिंग के बाद संगठन ने हैरान करने का वाला दावा किया है। संगठन ने दावा किया है कि राम मंदिर के उद्घाटन से देश में 50,000 करोड़ का व्यापार होने का अनुमान है। नागपुर में चल रही कैट की कोर ग्रुप की बैठक के बाद ये आंकड़ा सामने आया है।
50,000 करोड़ रुपए का व्यापार
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन से देश में 50,000 करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान कैट ने लगाया है। बैठक में कैट की कोर ग्रुप के व्यापारियों ने अपने-अपने फीडबैक दिए जिसके बाद ये आंकड़ा जारी किया गया है। बता दें कि देश भर में कैट के लगभग 7 से 8 करोड़ व्यापारी सदस्य हैं।
कोर ग्रुप की बैठक में व्यापारियों का फीडबैक लिया
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय ने कोर ग्रुप की बैठक के बाद बताया कि सभी राज्यों में व्यापारियों द्वारा व्यापक तैयारी किए जाने की बात कोर ग्रुप की बैठक में सामने आई है, कैट ने भारत के सभी राज्यों से व्यापारियों का फीडबैक लिया है ,जिसमें छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी सभी इसमें शामिल है, सबको यह उम्मीद है कि प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए व्यापारियों का अनुमान है कि 50000 करोड़ का व्यवसाय प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में व्यापारी करेंगे ,इसलिए जिस तरीके से दिवाली की तैयारी के समय व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में समान बिक्री के लिए रखते हैं, उसी तर्ज पर व्यापारियों का अपनी तैयारी रखनी होगी।
आने वाला है व्यापार में काफी ज्यादा उछाल
कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स का मानना है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन को लेकर व्यापार में काफी ज्यादा उछाल आने वाला है, साथ ही 22 जनवरी एक राष्ट्रीय पर्व की तरह पूरे देश में मनाया जाएगा, इसलिए उन्होंने सरकार से भी 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषणा करने के लिए भी निवेदन किया है।
ये भी पढ़ें:
"मुझे किसी के न्योते की जरूरत नहीं, दर्शन के लिए मैं जाऊंगा", राम मंदिर को लेकर बोले उद्धव ठाकरे