मुंबई: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति की बैठक में प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ी तो हम 200 सीट जीतेंगे, इसका हमें भरोसा है। हमारी लड़ाई महाविकास अघाड़ीकी तीन पार्टी से नहीं बल्कि 4 पार्टी से है। चौथी पार्टी fake narrative जिसका उन्हें फायदा मिला। झूठ बोलो और बार-बार बोलो।
विपक्ष को झूठ बोलने का चस्का-फडणवीस
फडणवीस ने कहा, विपक्ष को एक झूठ बोलने का चस्का लगा है जिससे उन्हें फायदा मिल रहा है। लेकिन अजीत दादा ने जो कहा कि पॉजिटिव काम पर फोकस कर प्रचार करना है और जनता के बीच जाना है। विपक्ष के कुछ नेता सुबह 9 बजे झूठ बोलते और वो दिन भर दिखता है जिससे जनता में गलत मैसेज जाता है। इसलिए अपने सही काम को बार-बार बोलना होगा।
बयान देने से पहले पार्टी के बड़े नेताओं से चर्चा करें
फडणवीस ने कहा,'मैं महायुति के सभी दलों के नेताओं और प्रवक्ताओं से यह कहना चाहता हूं कि कोई भी बयान देने से पहले अपने बड़े नेताओं से चर्चा करें। अगर किसी प्रवक्ता को बोलने की कुछ ज़्यादा खुजली है तो वो अपने शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करें और फिर खुजली मिटाओ और बोलो।'
सीट बंटवारे पर मन खट्टा करने की ज़रूरत नहीं
फडणवीस ने कहा , 'अजीत दादा ने बोला सीट बंटवारे पर किसी भी पार्टी के नेता को मन खट्टा करने की ज़रूरत नहीं, जीत ज़्यादा ज़रूरी है। हमें संगठन यानी महायुति की तरह संगठित लड़ना है तो हमें आगामी चुनाव में 200 सीट जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
पीएम मोदी और अमित शाह चट्टान की तरह खड़े-शिंदे
वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि पीएम मोदी और अमित शाह चट्टान की तरह हमारे पीछे खड़े हैं। बाद में दादा साथ आए। हमारी सरकार से पहले सब बंद था, सिर्फ फेसबुक चल रहा था और work from home चल रहा था। महायुति की सरकार ने आते ही सब खोल दिया।'
हम तीनों मुखिया 24 घंटे काम करते हैं-शिंदे
शिंदे ने कहा, महायुति एक संगठन की तरह है जिसे एकजुट होकर आगे बढ़ाने की कोशिश करनी है। लोगों को पता है यह सरकार लोगों के लिए काम करती है। हमारे काम पर पीएम मोदी का भी मुहर लगा हुआ है। हम तीनों मुखिया 24 घंटे काम करते हैं।
पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ना है-शिंदे
राहुल गांधी ने कहा था कि एक लाख रुपये खटाखट आपके खाते में आएंगे लेकिन जनता ने भरोसा नहीं किया और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। राहुल गांधी किस बात की खुशी मना रहे कि तीसरी बार हार गए। महाराष्ट्र में हमारे कई लोग निश्चिंत हो गए थे और 3 घंटे काम और प्रचार किया फिर आराम किया। उन्हें लगा मोदी जी का चेहरा है तो कोई दिक्कत नहीं होगी। इसी के चलते हम महाराष्ट्र में हार गए..हवा निकल गई..लेकिन अब दोबारा गलती नहीं करनी और पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ना है।
जल्दी सीट बंटवारे पर चर्चा हो-पवार
अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र जनता के विकास के लिए इस सरकार ने कई काम किए हैं। आज सीएम शिंदे और फड़नवीस अच्छा काम कर रहे हैं। विरोधियों को इस बार ज़्यादा कामयाबी मिली। यह कामयाबी संविधान पर खतरा और कुछ खास श्रेणी के लोगों को टारगेट कर हासिल किया..लेकिन पीएम बनने के बाद मोदी जी ने संविधान की प्रति को माथे पर लगाया और जनता को संदेश दिया कि संविधान सुरक्षित है
अजीत पवार ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बैठक कर जल्दी सीट बंटवारे पर चर्चा हो.. लोकसभा की तरह देरी ना हो ताकि चुनाव लड़ने का पूरा समय मिले। टिकट बंटवारे में सभी दल के कार्यकर्ता अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रखें कि जिस पार्टी का किसी सीट पर दावा मज़बूत है या जीत निश्चित है तो उसपर समझौते पर मन खट्टा ना करें।