Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मैं जेल जाने को तैयार, लेकिन मेरे परिवार की मानहानि न करें: उद्धव ठाकरे

मैं जेल जाने को तैयार, लेकिन मेरे परिवार की मानहानि न करें: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं आपके परिवार के सदस्यों की मानहानि नहीं करूंगा, मैं आपके साथ आऊंगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 25, 2022 23:44 IST
Uddhav Thackeray, Uddhav Thackeray Jail, Uddhav Thackeray Maharashtra
Image Source : PTI FILE Maharashtra CM Uddhav Thackeray.

Highlights

  • उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता चाहती है तो वह जेल जाने को तैयार हैं।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए।
  • ठाकरे ने साथ ही बृह्नमुंबई महानगरपालिका में भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर दिया।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके रिश्तेदार पर कार्रवाई किए जाने के कई दिन बाद शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता चाहती है तो वह जेल जाने को तैयार हैं लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। ठाकरे ने साथ ही बृह्नमुंबई महानगरपालिका में भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर दिया। विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन ठाकरे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी में आपातकाल की घोषणा करने का साहस था लेकिन बीजेपी ने ‘अघोषित आपातकाल’ लगाया है।

बीएमसी में भ्रष्टाचार के आरोपों का उद्धव ने खंडन किया

ठाकरे ने शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से कहा कि वह पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार के दौरान मेट्रो रेल परियोजना के लागत प्रस्ताव में 10,269 करोड़ की वृद्धि की जांच कराएं। उन्होंने शिवसेना नियंत्रित बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) में भ्रष्टाचार के आरोपों का भी खंडन किया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस सप्ताह धन शोधन के एक मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटनकर की एक कम्पनी की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थी।

मैं आपके साथ आऊंगा, जेल में डाल दें मुझे: उद्धव
ठाकरे ने सदन में कहा, ‘मैं आपको (BJP को) सभी के सामने कह रहा हूं। आपको सत्ता चाहिए, सही है ना? पेन ड्राइव एकत्र (BJP नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा कथित सबूत पेन ड्राइव में जमा करने की ओर इशारा करते हुए) करने मत जाएं। इसकी बिक्री बढ़ जाती है। जो चीज आप अभी कर रहे हैं, मेरे परिवार के सदस्यों की मानहानि करना, उनकी संपत्ति की जब्त करना, ऐसी कार्रवाई से मैं नहीं डरता। मैं आपके परिवार के सदस्यों की मानहानि नहीं करूंगा। मैं आपके साथ आऊंगा। जेल में डाल दें मुझे।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail